New Year: कियारा-सिद्धार्थ से परिणीति-राघव तक इन बॉलीवुड कपल ने ऐसे किया नए साल का स्वागत

Bollywood Couple New Year Celebration: नए साल का स्वागत पूरी दुनिया ने किया है. वहीं, बॉलीवुड के कपल ने भी नए साल का स्वागत बड़े ही धूमधाम से किया. आज के इस खबर में हम आपके लिए लाए हैं, कपल के न्यू ईयर की खास फोटो..देखें

1/6

Shahid-Mira Photo: इसके साथ ही शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने भी पूरे परिवार के साथ भूटान में नया साल का स्वागत किया है.  

 

2/6

Vicky-Kaushal Photo:

वहीं, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने भी अपने साल की शुरुआत एक-दूजे के साथ खूबसूरत से जगह से की है. 

3/6

Alia-Ranbir Photo:

राहा के मम्मी-पापा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ये प्यारी फोटो. दोनों के ने अपनी लाडली राहा के साथ देश के किसी खूबसूरत जगह पर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया है.

4/6

Parneeti-Raghav Photo:

परिणीति चोपड़ा और राघव चढ्ढा की बात करें, तो दोनों ने एक दूसरे के साथ कोज़ी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. जो फैंस को काफी पसंद आ रही है. 

5/6

Kiara-Sidharth Photo:

इसके अलावा सबसे चर्चित कपल कियारा और सिद्धार्थ ने भी वादियों के बीच नए साल का जश्न का मनाया. 

 

6/6

Kareena-Saif Photo:

वहीं, करीना और सैफ अली खान ने भी एक दूसरे के साथ नए साल पर पार्टी की. जिसकी फोटो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link