Nimrat Khaira Photos: निम्रत खैरा ने जीता फैंस का दिल, शेयर की नई तस्वीरें
निम्रत खैरा ने अपने करियर की शुरुआत एक सिंगर के तौर पर की थी. जिसके बाद उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा और एक के बाद एक बेहतरीन पंजाबी फिल्मों में भी काम किया.
1/6
निम्रत खैरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी फोटो वीडियो शेयर करती हैं.
2/6
निम्रत ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर काफी दिनों बाद अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
3/6
तस्वीरों में निम्रत ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी है, जिसपर ब्लैक डॉट बने हैं.
4/6
साथ ही निम्रत ने ड्रेस के ऊपर डार्क ग्रीन कलर की जैकेट पहनी है.
5/6
निम्रत ने अपने लुक को पूरा करने के लिए बालों को खुला रखा है और गोल्डन इयररिंग पहने हैं.
6/6
निमरत खैरा भारत की जानी मानी पंजाबी गायिका और अभिनेत्री हैं. जिनका पूरा नाम निमरतपाल कौर खैरा है. हाल ही में दिलजीत दोसांझ के साथ आई उनकी फिल्म 'जोड़ी' को फैंस से खूब प्यार मिला था.