Raj Kapoor`s Birthday: भारतीय सिनेमा में `चार्ली चैप्लिन` के नाम से प्रसिद्ध राज कपूर की जयंती पर जाने उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

राज कपूर का शादीशुदा होने के बावजूद, प्रसिद्ध अभिनेत्री नरगिस दत्त के साथ प्रेम संबंध थे.

ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ Fri, 15 Dec 2023-1:24 pm,
1/5

द ग्रेटेस्ट शोमैन ऑफ़ इंडियन सिनेमा

हिंदी सिनेमा के पूर्व अभिनेता राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 को पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था और 2 जून 1988 को दिल्ली में मृत्यु हो गई थी. उनका पूरा नाम सृष्टि नाथ कपूर है. एक्टर को 'भारतीय सिनेमा का चार्ली चैप्लिन', 'फर्स्ट शोमैन ऑफ़ बॉलीवुड' और 'द ग्रेटेस्ट शोमैन ऑफ़ इंडियन सिनेमा' के नाम से भी पहचाना जाता है.

2/5

कई हिट फिल्मों में अभिनय किया

ब्लैक एंड वाइट फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता राज कपूर ने 1935 में बाल कलाकार के तौर पर फिल्म 'इंकलाब' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद से उन्होंने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया और कई फिल्मों का निर्देशन भी किया जैसे आवारा,  श्री 420, जिस देश में गंगा बहती है, बूट पॉलिश, अब दिल्ली दूर नहीं, चोरी चोरी आदि. 

 

3/5

2 बेटी और 3 बेटों के पिता

एक्टर के व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो वह 2 बेटी और 3 बेटों(रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर) के पिता थे और रणबीर कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर आदि के दादा थे. इतना ही नहीं बल्कि आपको बता दें की अमिताभ बचन की बेटी श्वेता नंदा, राज कपूर की बहन ऋतू नंदा की बहू हैं.

 

4/5

शादीशुदा होने के बावजूद था अन्य अभिनेत्री से प्रेम संबंध

बताया जाता है की राज कपूर का शादीशुदा होने के बावजूद 1940-1950 के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्री नरगिस दत्त के साथ प्रेम संबंध थे, हालांकि दोनों ने सार्वजनिक रूप में इसे स्वीकार नहीं किया था. राज कपूर अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ना नहीं चाहते थे, जिसके कारण नरगिस ने उनसे रिश्ता तोड़कर एक्टर सुनील दत्त से शादी कर ली थी.

5/5

एक्टर ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की जिनके लिए उन्हें 3 'National Film Award' और 11 'Filmfare Awards' से सम्मानित किया गया था. एक्टर द्वारा फिल्म 'श्री 420' के लिए लिखा गया गाना 'मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंग्लिस्तानी, सर पे लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' आज भी काफी लोकप्रिय है.

फ़ोटो क्रेडिट-शेमारू

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link