Shehnaaz Gill Birthday: शहनाज गिल के 29वें जन्मदिन पर उसके `बिग बॉस 13` के सफर की एक झलक
इस दौरान शहनाज़ गिल अपना 29वां जन्मदीन मना रही है और ऐसे में यहां आपको उसके `बिग बॉस 13` (Bigg Boss 13) के सफर की एक झलक दिखाई जाएगी।
Shehnaaz Gill birthday
Shehnaaz Gill Birthday news: एक समय था जब शहनाज गिल सिर्फ पंजाब में ही प्रसिद्ध थी लेकिन अब वह बॉलीवुड में अपना कदम रख चुकी है और जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के ज़रिए अपना बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार है। इस दौरान शहनाज़ गिल अपना 29वां जन्मदीन मना रही है और ऐसे में यहां आपको उसके 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के सफर की एक झलक दिखाई जाएगी।
Shehnaaz Gill birthday
'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के घर में कदम रखने से पहले ही शहनाज गिल ने अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया था। सलमान खान के साथ उसका हसीं मज़ाक सबको बेहद पसंद आया था और इस बीच न सिर्फ उसने दर्शकों का बल्कि घरवालों का दिल भी जीता था।
Shehnaaz Gill birthday
शहनाज की अंग्रेजी कुछ ज्यादा ख़ास नहीं थी लेकिन वह फिर भी घरवालों का और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अंग्रेजी में बात किया करती थी. जहां बिग बॉस 13 के घर में शहनाज के झगड़े भी हुए वहीं उसको को एक सच्चा दोस्त भी मिला — सिद्धार्थ शुक्ला, जो अब इस दुनिया में नहीं है।
Shehnaaz Gill birthday
शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती, या कहो प्यार, एक मिसाल बन कर रह गए। बिग बॉस के घर में यह लड़ते भी थे पर एक दुसरे की फ़िक्र भी खूब किया करते थे.
Shehnaaz Gill birthday
बात करें बिग बॉस के घर में शहनाज के झगड़ों की तो पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के साथ शहनाज के अधिकतर झगड़े हुए। इस दौरान हिमांशी खुराना भी घर में आई थी और लोगों को उम्मीद थी की उसके और शहनाज के झगड़े देखने को मिलेंगे पर ऐसा कुछ ख़ास नहीं हुआ।
Shehnaaz Gill birthday
बिग बॉस 13 के बाद शहनाज ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। सबसे पहले तो शहनाज ने अपनी फिटनेस पर काम किया और दुनिया को हैरान कर दिया।
Shehnaaz Gill birthday
उसके बाद दिलजीत के साथ पंजाबी फिल्म होंसला रख में अहम भूमिका निभाई और अब बॉलीवुड में धमाल मचने के लिए तैयार है।
Shehnaaz Gill birthday
इतना ही नहीं शहनाज अपनी मधुर आवाज़ से अपने फैंस का संगीत के ज़रिए भी मनोरंजन करती रहती है।