‘देवों के देव महादेव’ शो की पार्वती का हॉट फोटोशूट! कोट के खोले बटन, फैंस बोले हाय तौबा..
सीरियल देवो के देव महादेव में माता पार्वती का किरदार निभान वाली पूजा बैनर्जी आजकल सुर्खियों में छाई हुईं हैं। पूजा अब छोटे पर्दे पर नजर नहीं आती, पर वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं
चंडीगढ़- लोगों के पसंदीदा शो में से एक शो देवो के देव महादेव भी है. यहां तक की लोग इस शो से जुड़े हर एक किरदार को काफी पसंद करते है.
इस शो में मोहित रैना ने जहां शिव भगवान की भूमिका निभाई. तो वहीं, एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने पार्वती माता का किरदार से सभी के दिलो में जगह बना ली.
देवो के देव महादेव में माता पार्वती का किरदार निभान वाली पूजा बैनर्जी आजकल सुर्खियों में छाई हुईं हैं. पूजा अब छोटे पर्दे पर नजर नहीं आती, पर वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इन दिनों भी एक्ट्रेस काफी सुर्खियां बटोर रही है, लेकिन अपने किरदार को लेकर नहीं बल्कि अपने हॉट फोटोशूट को लेकर.
आए दिन पूजा अपने चाहने वालों के लिए कुछ न कुछ शेयर करती रहती है, लेकिन पूजा के बोल्ड लुक ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा हैं. कुछ लोगों को उनका ये लुक पसंद आ रहा है तो वहीं, कोई इशकी निंदा भी कर रेह हैं. सबसे पहले आप उनकी इय हॉट फोटो पर एक नजर डालें.
उन्हें इस अवतार में देख कर फैंस के होश उड़ गए हैं. पूजा ने तस्वीर अपने इंस्टा पर डाली हैं. उन्होंने ग्रीन कलर का कोट पैंट पहना है, लेकिन अपने आगे के कोट के बटन को उन्होंने खुला रखा हैं. तस्वीर शेयर करने बाद से ही वो ट्रोल हो गई है.