Rapper Badshah Fine: करण औजला के लाइव कॉन्सर्ट में पहुंचे रैपर बादशाह का कटा चालान!
सिंगर बादशाह का गुरुग्राम पुलिस ने काटा चालान सेक्टर 68 में करण औजला के कॉन्सेर्ट में आए थे सिंगर बादशाह रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने पर किया चालान गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 15 हज़ार 500 रुपए का किया चालान
Singer Badshah Challan: गायक बादशाह को गलत साइड पर गाड़ी चलाना महंगा पड़ गया. दरअसल, गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर रैपर सिंगर का चालान काटा है. बादशाह करण औजला के कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए गुरुग्राम आए थे. जिस कार में गायक यात्रा कर रहे थे वह गलत दिशा से जा रही थी. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने बादशाह का चालान भी काट दिया.
ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया बड़ा चालान
आपको बता दें कि बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 स्थित एरिया मॉल में आयोजित औजला के कॉन्सर्ट में आए थे. बताया जा रहा है कि बादशाह काली थार से गुरुग्राम पहुंचे थे. यह गाड़ी पानीपत के एक युवक के नाम पर रजिस्टर्ड है. जब लोगों ने बादशाह के गलत साइड पर कार चलाने पर सवाल उठाया तो पुलिस भी हरकत में आई और रैपर-सिंगर पर ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए जुर्माना लगाया.
ये भी पढ़े-: John Abraham Birthday: ओटीटी पर अभिनेता की 7 जरूर देखें फिल्में
पुलिस ने बादशाह पर कितना जुर्माना लगाया?
आपको बता दें कि गलत साइड पर गाड़ी चलाने के आरोप में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने बादशाह का भारी चालान काटा है. उन पर 15,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही गुरुग्राम पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है.