स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, अचानक भर गया धुआं..दहशत में लोगों की सांसे....
5,000 फीट पर केबिन में क्रू के नोटिस के बाद स्पाइसजेट फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी.
चंडीगढ़- दिल्ली से जबलपुर जाने वाला स्पाइसजेट का एक विमान आज सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित लौट आया.
स्पाइसजेट का एक विमान शनिवार सुबह चालक दल के केबिन में धुआं देखकर सुरक्षित लौट आया. वीडियो में दिख रहा है कि विमान में धुआं भरा हुआ है. अंदर बैठे यात्रियों को धुएं से काफी परेशानी हो रही है.
विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को फिलहाल एयरपोर्ट पर ही रखा गया है. बताया जा रहा है कि दूसरे विमान से यात्रियों को जबलपुर भेजा जाएगा.
जानकारी के अनुसार “दिल्ली से जबलपुर के लिए चलने वाला एक स्पाइसजेट विमान आज सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित लौट आया, जब चालक दल ने 5000 फीट से गुजरते हुए केबिन में धुआं देखा, यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतारा गया.