पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन के बाद टला सलमान खान की नई फिल्म `सिकंदर` का टीजर, अब कल होगा रिलीज
Sikandar Teaser: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद सलमान खान की नई फिल्म `सिकंदर` का टीजर अब टल गया है. ऐसे में ये टीजर अब कल यानी 28 दिसंबर को आउट होगा.
Salman Khan Sikandar Teaser Date: सलमान खान के 59वें जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को रिलीज होने वाला 'सिकंदर' का टीजर अब टल गया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है.
एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में तैयार एक्शन-थ्रिलर अब 28 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर ऑनलाइन प्रीमियर के लिए तैयार है. यह जानकारी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के आधिकारिक एक्स और इंस्टाग्राम हैंडल पर दी.
कल आएगा 'सिकंदर' का टीजर
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के अनुसार, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन के मद्देनजर, हमें यह घोषणा करते हुए खेद है कि सिकंदर के टीजर की रिलीज को टाल दिया गया है. अब यह 28 दिसंबर की सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर सामने आएगा.
आपको बता दें, साजिद नाडियाडवाला ने आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' का हाल ही में सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था. साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म का निर्माण किया है. वहीं, एआर मुरुगादॉस ने निर्देशन किया है. बता दें, सलमान खान की सिकंदर फिल्म एक्शन, ड्रामा और इमोशन से भरी हुई है. ऐसे में फैंस को टीजर के लिए एक दिन का और इंतजार करना होगा.
जानकारी के लिए बता दें, शुक्रवार को केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की, जिनका 26 दिसंबर को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. गृह मंत्रालय ने 1 जनवरी, 2025 तक पूरे भारत में सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की. पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
59 के हुए सलमान खान , परिवार संग काटा केक
वहीं, बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान शुक्रवार को 59 साल के हो गए. अभिनेता ने परिजनों के बीच अपना जन्मदिन मनाया. इस जश्न से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है. सलमान खान के फैनक्लब ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को साझा किया, जिसमें से एक में सलमान खान केक काटते हुए नजर आए.
रिपोर्ट- आईएएनएस