Tiger V/S Pathaan New Movie: `टाइगर V/S पठान` में धूम मचाएगी किंग खान और भाई जान की जोड़ी, इस डायरेक्टर के हाथ फिल्म की कमान
Tiger vs Pathaan New Movie: इस फिल्म का नाम `टाइगर वर्सेज पठान` (Tiger vs Pathaan) होगा. फिल्म के टाइटल से ही साफ है कि `स्पाई यूनिवर्स` की अगली पेशकश में शाहरुख और सलमान एक साथ नहीं बल्कि एक दूसरे के आमने-सामने होगें. `टाइगर वर्सेज पठान` की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है.
Tiger vs Pathaan New Movie: हाल ही में रिलीज हुई 'पठान' मूवी का जोश अभी दर्शकों के दिलों-दिमाग से उतरा भी नहीं कि यशराज फिल्म्स ने एक और नई फिल्म का ऐलान कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि आने वाले समय में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) साथ नजर आएंगे.
इस फिल्म का नाम 'टाइगर वर्सेज पठान' (Tiger vs Pathaan) होगा. फिल्म के टाइटल से ही साफ है कि 'स्पाई यूनिवर्स' की अगली पेशकश में शाहरुख और सलमान एक साथ नहीं बल्कि एक दूसरे के आमने-सामने होगें. 'टाइगर वर्सेज पठान' की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. इस बीच 'टाइगर वर्सेज पठान' के डायरेक्टर से जुड़ा ये लेटेस्ट अपडेट भी यकीनन आपकी एक्साइटमेंट को दोगुना कर देगा.
इस डायरेक्टर द्वारा किया जाएगा निर्देशन (Tiger vs Pathan Director Update)
'टाइगर वर्सेज पठान' के निर्देशन की बात की जाए तो मशहूर फिल्म डायरेक्टर तरण आदर्श ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि सलमान खान और शाहरुख खान की स्टारर फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान के डायरेक्शन की जिम्मेदारी सिद्धार्थ आनंद को मिली है जिन्होंने हाल ही में किंग खान की मेगा ब्लॉकलबुस्टर 'पठान' का डायरेक्शन किया था.
बता दें कि 'टाइगर वर्सेज पठान' की शूटिंग की शुरुआत अगले साल जनवरी के महीने से शुरू हो जाएगी. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि करण और अर्जुन एक बार फिर नए अंदाज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे हैं.
वॉर 2 भी है पाइपलाइन में शामिल (War 2) Update
'टाइगर वर्सेज पठान' के अलावा यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस ने सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' (War 2) को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है. वॉर 2 का डायरेक्शन अयान मुखर्जी द्वारा किया जाएगा और इस फिल्म में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ऋतिक के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे