KBC 16 First Crorepati: क्विज़ शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के सीजन 16 को अपना पहला करोड़पति कंटेस्टेंट 'चंद्र प्रकाश' मिल गया है. बुधवार को इंस्टाग्राम पर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने वीडियो पोस्ट किया, जिसमें केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने चंदर की तारीफ की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केबीसी 16 के पहले करोड़पति बने चंद्र प्रकाश, कार भी जीती
क्लिप में अमिताभ दर्शकों के सामने खड़े होकर चिल्लाते हैं, " ₹ 1 करोड़". लोगों ने चंदर के लिए ताली बजाई और खुशी मनाई. अमिताभ ने फिर कहा, "गले लग जाइए आप हमारे" और उन्हें गले लगा लिया. वीडियो को कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था, "इस सीजन के पहले करोड़पति, चंद्र प्रकाश को हम सब की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं!"



दूसरे वीडियो में अमिताभ ने दर्शकों को बताया कि चंदर ने जीत के अलावा एक कार भी जीती है. इसके बाद उन्होंने प्रतिभागी से 7 करोड़ रुपये का सवाल पूछा. हालांकि, यह सवाल क्लिप का हिस्सा नहीं था.


क्या था 1 करोड़ रुपए का सवाल?
आइए एक नजर डालते हैं ₹ 1 करोड़ के उस सवाल पर जिसने चंदर को KBC 16 का पहला करोड़पति बनाया. सवाल था--किस देश का सबसे बड़ा शहर उसकी राजधानी नहीं बल्कि एक बंदरगाह है जिसका अरबी नाम है जिसका मतलब है 'शांति का निवास'? विकल्प थे: A) सोमालिया, B) ओमान, C) तंजानिया और D) ब्रुनेई. 'डबल डिप' लाइफलाइन का इस्तेमाल करने के बाद, चंदर ने तंजानिया का जवाब दिया जो सही जवाब था.


क्या था 7 करोड़ रुपए का सवाल?
इसके बाद होस्ट ने चंदर से ₹ 7 करोड़ का सवाल पूछा. सवाल था-1587 में उत्तरी अमेरिका में अंग्रेज माता-पिता से जन्मा पहला बच्चा कौन था? चूंकि चंदर को इसका जवाब नहीं पता था और उनकी लाइफलाइन खत्म हो चुकी थी, इसलिए उन्होंने गेम छोड़ दिया. जब अमिताभ ने चंदर से अनुमान लगाने के लिए कहा, तो उन्होंने विकल्प A) वर्जीनिया डेयर चुना, जो सही उत्तर था.


कौन है चन्द्र प्रकाश?
रिपोर्ट के अनुसार, 22 वर्षीय चंदर जम्मू और कश्मीर से यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले, चंदर ने शो में बताया था कि उन्होंने जीवन में कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना किया है. जन्म के समय उनकी आंत में रुकावट थी. अब तक उनकी सात सर्जरी हो चुकी हैं. हालांकि, उन्हें अभी भी आंतों की समस्या है और डॉक्टरों ने उन्हें आठवीं सर्जरी करने के लिए कहा है.