Yeh Jawaani Hai Deewani: साल 2013 में रिलीज हुई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' ने युवा फिल्म प्रेमियों के बीच अपनी एक खास जगह बनाई. सिनेमा प्रेमियों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर यह जादू देखने का मौका मिलेगा. फिल्म सिनेमाघरों में एक बार फिर रिलीज हो गई है. 'ये जवानी है दीवानी' को लेकर करण जौहर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'यादों के मिठाई के डिब्बे को फिर से जीने का समय आ गया है. 'ये जवानी है दीवानी' आपके नजदीकी चुनिंदा सिनेमाघरों में, अभी अपनी टिकटे बुक करें. करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म की शूटिंग के कुछ सीन्स भी शेयर किए, जिसमें फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर के साथ उनके सहयोगी कलाकार दिखाई दे रहे हैं. 'ये जवानी है दीवानी' ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक री-रिलीज की 25,000 टिकट बिक चुकी हैं.


Priyanka Gandhi Vadra के पति रॉबर्ट वाड्रा ने शिमला के जाखू मंदिर पहुंचकर की पूजा अर्चना


हाल ही में कल्कि कोचलिन ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने फिल्म के कलाकारों से अपील करते हुए कहा, 'मुझे मालूम है कि आप लोग काफी कूल हैं और अपनी-अपनी लाइफ में काफी बिजी हैं. आप लोगों को रियूनियन पर आना पसंद नहीं है, लेकिन आ जाओ यार...'


अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले हीरू यश जौहर और करण जौहर द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया गया था. इस फिल्म के गानों को प्रीतम ने अपने संगीत से सजाया है.


चंबा में नए साल की पार्टी के दौरान एक होटल प्रबंधक की मौत, पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार


'ये जवानी है दीवानी' चार सहपाठियों की कहानी है, जो एक साथ ट्रैकिंग यात्रा पर जाते हैं. यहीं उनकी दोस्ती हमेशा के लिए बदल जाती है. फिल्म में 'बदतमीज दिल', 'बलम पिचकारी', 'सुभानल्लाह', 'कबीरा', 'इलाही' और 'दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड' जैसे गाने आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं.



WATCH LIVE TV