नवीन शर्मा/भिवानी : पानी की किल्लत से परेशान देव नगर कॉलोनीवासियों ने आज हांसी-भिवानी रोड पर जाम लगा दिया. कॉलोनीवासियों का कहना है कि पिछले काफी दिनों से पीने की पानी की किल्लत है. कई बार इस बारे में अवगत कराने के बावजूद जन स्वास्थ्य विभाग ने पानी की समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया है. जिसके चलते आज हमने परेशान होकर रोड जाम किया. बाद में जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के आजन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीश्वासन पर लोगों ने जाम खोल दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भिवानी में पेयजल समस्या गंभीर बनी हुई है.लोगों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि पानी नहीं मिलने की वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पानी नही मिलने का कारण भिवानी के लोगों के हालात बुरे हैं.


WATCH LIVE TV 



मंगलवार को पानी की किल्लत से परेशान देव नगर कॉलोनी के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. वे सिर पर घड़े लेकर हांसी-भिवानी रोड पर एकत्र हो गए. उन्होंने रोड जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे. इसकी वजह से वाहनों की आवाजाही रुक गई. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्हें देखते ही लोगों ने अपनी- अपनी समस्या बताना शुरू कर दिया.


जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि पानी की समस्या का निपटारा जल्द किया जाएगा। अब पानी हमारे पास पर्याप्त मात्रा में हैं. अब टैंकर के द्वारा भी पानी भेजा जाएगा।