गुरुग्राम/विनोद लांबा : गुरुग्राम में महामारी को देखते हुए मास्क और सैनिटाइजर को भात में भरा गया.ये भात गुरुग्राम के उल्लवास गांव के प्रीतम सहित उनके 5 भाईयो ने मिलकर जुमरदपुर निवासी अपनी बहन की बेटी की शादी समारोह में दिया. इस भात में उन्होंने कोरोना को देखते हुए अपनी बहन के यहां 5100 मास्क और बड़ी मात्रा में सैनिटाइजर दिए. ये सैनिटाइजर और मास्क शादी में आने वाले लोगों को बांटे गए और इस भात के जरिए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनोखे भात की हो रही सराहना 


 इस भात को अनोखा और सबसे बड़ा भात भी माना जा रहा है. दिल्ली एनसीआर में अब तक का यह सबसे बड़ा भात इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि इसमें पांच भाइयों ने मिलकर अपनी बहन के यहां 51 लाख रुपए कैश भी भात में दिए. जिसकी हर जगह जमकर चर्चा और सराहना हो रही है. तो वहीं भात भरने वाले भाईयों कि मानें तो आज के समय में मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल बहुत जरूरी है. जिसको देखते हुए इस तरह का अनोखा भात दिया गया ताकि लोगो को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक किया जा सके