Anij Vij News: अनिल विज को मिला बिजली, परिवहन व श्रम विभाग, मंत्री बनते ही भरा बिजली का बिल
Anij Vij News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रविवार को अपनी सरकार के सभी मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया. नायब सैनी सरकार में अनिल विज को बिजली, परिवहन व श्रम विभाग आंवटित किया गया है.
Anij Vij News: नायब सैनी ने बृहस्पतिवार को पंचकूला में एक भव्य समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई नेता और राज्य भर से हजारों लोग शामिल हुए थे. सैनी के अलावा दो महिलाओं समेत 13 विधायकों ने शपथ ली थी. इसके बाद रविवार को मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया गया.
अनिल विज को सौंपे गए ये विभाग
पूर्व सीएम मनोहर लाल के मुख्यमंत्री रहने के दौरान गृह विभाग का कार्यभार संभालने वाले विज को अब ऊर्जा और परिवहन के अलावा श्रम विभाग का भी प्रभार दिया गया है. देर रात जारी एक सरकारी आदेश में बताया गया कि पूर्व सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार में विज के पास रहा स्वास्थ्य विभाग अब आरती सिंह राव को आवंटित किया गया है, जो चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान और आयुष विभागों का भी जिम्मा संभालेंगी.
कैबिनेट मिनिस्टर अनिल विज को बिजली, परिवहन व श्रम विभाग आंवटित किया गया है. विज ने मंत्रालय मिलने पर कहा, अच्छी बात है जहां मौका मिला है वो वहां से चौके-छक्के लगाने का काम करेंगे. अनिल विज ने बिजली मंत्री बनते ही सबसे पहले अपना बिजली बिल भरने का काम किया.
बता दें, विज को रविवार रात 12 बजकर 10 मिनट पर नोटिफिकेशन मिला था कि उन्हें बिजली मंत्री बनाया गया है. इसके बाद विज ने 12 बजकर 32 मिनट पर अपना बिजली का बिल भरने का काम किया. विज ने संदेश दिया कि उन्होंने अपना बिल भर दिया है, अब सभी अपना बिजली भर भरने का काम करेंगे. विज ने कहा, उन्होंने बिजली का बिल भर दिया है. कल तक सब भर देंगे.
Haryana Cabinet Minister List: मुख्यमंत्री नायब सैनी इन 12 विभागों का संभालेंगे जिम्मा
किसे कौन सा विभाग सौंपा गया
मुख्यमंत्री नायब सैनी के पास गृह और वित्त समेत 13 विभाग होंगे.
अनिल विज ऊर्जा, परिवहन और श्रम विभाग के मंत्री होंगे.
कृष्णलाल पंवार पंचायत और खनन मंत्री होंगे.
राव नरबीर सिंह उद्योग समेत 4 विभाग के मंत्री होंगे.
महिपाल ढांडा स्कूल शिक्षा, उच्चतर शिक्षा और संसदीय कार्य मंत्री होंगे.
विपुल गोयल को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, स्थानीय निकाय और सिविल एविएशन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
अरविंद शर्मा को सहकारिता, जेल एवं पर्यटन समेत 4 विभाग दिए गए हैं.
श्याम सिंह राणा को कृषि, पशुपालन एवं डेयरिंग और मत्स्य विभाग का मंत्री बनाया गया है.
रणबीर गंगवा को जनस्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग का मंत्री बनाया गया है.
कृष्ण कुमार बेदी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता समेत 3 विभाग मिले हैं.
श्रुति चौधरी महिला एवं बाल विकास और सिंचाई विभाग की मंत्री बनाई गई हैं.
आरती राव स्वास्थ्य, मेडिकल एजुकेशन और आयुष विभाग की मंत्री बनाई गई हैं.
राजेश नागर को खाद्य एवं आपूर्ति एवं प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग की जिम्मेदारी मिली है.
गौरव गौतम को खेल समेत 3 विभाग का मंत्री बनाया गया है.
WATCH LIVE TV