हरियाणा के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला का निधन, PM मोदी, CM सैनी से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने जताया दुख
Former Haryana cm Om Prakash Chautala Passed Away: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और INLD प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने 89 वर्ष में गुरुग्राम निवास में अंतिम सांस ली. जिसके बाद से तमाम पार्टी के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
Om Prakash Chautala Death News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और INLD प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार को गुरुग्राम में उनके आवास पर निधन हो गया. बता दें कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. वहीं, पीएम मोदी ने इसपर दुख जाहिर किया.
पीएम मोदी
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. प्रदेश की राजनीति में वे वर्षों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया. शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ॐ शांति.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सिनी ने जताया दुख
वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सिनी ने ट्वीट किया कि इनेलो सुप्रीमो एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. उन्होंने प्रदेश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की. देश व हरियाणा प्रदेश की राजनीति के लिए यह अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति.
JDU नेता के.सी. त्यागी
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और INLD प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, उनका निधन लाखों-करोड़ों उनके प्रशंसकों के लिए अपूरणीय क्षति है. आज हरियाणा के किसान बेसहारा हो गए हैं, जब उनको चौटाला जी के नेतृत्व और निर्देशन की सबसे ज्यादा आवश्यकता थी.
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा
इसके अलावा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर कहा, कांग्रेस की राजनीति में वे बहुत लंबे समय तक साथ रहे. विधानसभा में भी हम साथ रहे. उन्होंने अपने जीवन काल में जनता की सेवा की है. अभी तो वे राजनीति में भी सक्रिय थे...वे अच्छे व्यक्ति थे. हमारे संबंध अच्छे थे. वे मेरे बड़े भाई की भूमिका में थे.
हरसिमरत कौर बादल
साथ ही पंजाब की बठिंडा लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने एक्स पर दुख जताते हुए लिखा कि चार बार मुख्यमंत्री रहे श्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. एक ऐसे महान व्यक्तित्व जिन्हें हमेशा समाज के सभी वर्गों के उत्थान के साथ-साथ कृषि और शिक्षा पर ध्यान देने के लिए याद किया जाएगा.
श्री चौटाला जी के निधन से किसान नेताओं के एक युग का अंत हो गया है. दिवंगत नेता पंजाब और पंजाबियों के मित्र थे और श्री प्रकाश सिंह बादल के साथ उनका विशेष रिश्ता था. जिस तरह से उन्होंने लोगों की सेवा में खुद को समर्पित किया, उससे मैं भी प्रभावित थी और हमेशा उनके इस गुण को अपनाने की कोशिश की है. चौटाला परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं.
वहीं, शिरोमणि अकाली दल (SAD) किसान नेता और हरियाणा के चार बार मुख्यमंत्री रहे श्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा कि दिवंगत नेता को किसानों और समाज के गरीब तबके के लोगों की स्थिति सुधारने के लिए याद किया जाएगा. वह पंजाब के मित्र थे और पूर्व मुख्यमंत्री एस प्रकाश सिंह बादल के साथ उनके घनिष्ठ संबंध थे.
वे दोनों मिलकर किसान आंदोलन के प्रतीक बने. उनके निधन से एक ऐसा शून्य पैदा हो गया है जिसे भरना मुश्किल होगा. अकाली दल चौटाला परिवार के साथ-साथ हरियाणा के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है जिन्होंने एक पिता जैसा व्यक्ति खो दिया है.