Ellenabad Byelection : इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला जीते, बोले-चुनाव में खरीद-फरोख्त न होती तो 30 हजार वोटों से जीतता
ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad Byelection) की आज हुई मतगणना के अंतिम राउंड में इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने चुनावी रण जीत लिया. अभय सिंह 6708 वोटों से चुनाव जीत गए.
सिरसा : ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad Byelection) की आज हुई मतगणना के अंतिम राउंड में इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने चुनावी रण जीत लिया. अभय सिंह 6708 वोटों से चुनाव जीत गए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा-जजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा को 6708 वोटों से हरा दिया.
अभय सिंह को कुल 65897 वोट मिले, जबकि गोबिंद कांडा को रिकॉर्ड 59189 और कांग्रेस के पवन बेनीवाल को 20857 वोट मिले. यह लगातार तीसरी बार है, जब अभय चौटाला उपचुनाव जीते. इससे पहले रोड़ी व ऐलनाबाद में वह एक-एक उपचुनाव जीत चुके हैं.
ये भी पढ़ें : Himachal By election : कड़ी टक्कर के बाद हाथ की पकड़ हुई मजबूत, Congress ने मंडी लोकसभा समेत चारों सीटें जीतीं
चुनाव परिणाम आने के बाद सिरसा में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जीत का यह अंतर कम नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग नहीं होता तो वह यह चुनाव 30 हजार वोटों से जीतते.
WATCH LIVE TV
चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए चौटाला ने आरोप लगाया कि चुनाव में मतदाताओं की खुली बोली लग रही थी. करोड़ों रुपये बंटा. सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ है और यह सब उन्होंने अपनी आंखों से देखा. उन्होंने CM Manohar Lal से इस्तीफा देने की मांग की. 1,86416 मतदाताओं वाले इस उपचुनाव में 1 51, 524 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. चुनाव में 81.42 फीसद मतदान हुआ.