हरियाणा में 14 सितंबर के बाद हो सकते हैं पंचायत चुनाव, तैयारियां पूरी
हरियाणा चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि उन्हें इस संबंध में जैसे ही सरकार का पत्र प्राप्त होगा, इलेक्शन शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.
राजेश खत्री/सोनीपत : हरियाणा में जल्द ही पंचायत चुनाव हो सकते हैं, जिसके लिए हरियाणा चुनाव आयोग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. चुनाव की घोषणा 14 सितंबर के बाद की जा सकती है. शनिवार को सोनीपत पहुंचे हरियाणा चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने इसके संकेत दिए.
उन्होंने बताया कि अदालत में जो मामला चल रहा है, वह 14 सितंबर तक क्लियर होने की संभावना है. जी मीडिया से बातचीत के दौरान धनपत सिंह ने कहा कि उन्होंने चुनाव की तैयारियों को पूर्ण कर लिया है. उन्हें इस संबंध में जैसे ही सरकार का पत्र प्राप्त होगा, इलेक्शन शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.
राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि उच्च न्यायालय में कुछ रिट पिटिशन लगी हुई हैं, जो 20 अगस्त को लगी थीं. 14 सितंबर को यह क्लियर हो जाएंगी और उसके बाद ही इलेक्शन हो पाएगा.
शनिवार को मुरथल के दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सफाई कर्मचारियों ने हॉकी खिलाड़ी सुमित कुमार का सम्मान समारोह आयोजित किया. इसी कार्यक्रम में चुनाव आयुक्त बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे.
WATCH LIVE TV
उन्होंने कहा कि हॉकी टीम ने टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर विश्व में देश का मान बढ़ाया है. विजेता टीम में शामिल सुमित कुमार ने देश के साथ ही अपने वाल्मीकि समाज का भी नाम रोशन किया है.
चुनाव आयुक्त ने हॉकी खिलाड़ी सुमित कुमार व आरएएस (राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस) आशा कंडारा को सम्मानित भी किया.