समीक्षा कुमारी/शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने घोषणा करते हुए बताया कि जैसा कि विदित है कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव अधिकारी के रूप में सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज कार्य कर रहे हैं और एक डिलिमिटेशन समिति का गठन किया गया था, जिसके अंतर्गत प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर की अध्यक्षता में यह कार्य संपन्न हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि केंद्र के नेतृत्व की स्वीकृति के बाद भाजपा हिमाचल प्रदेश के 171 संगठनात्मक मंडल बन गए हैं. पहले इन मंडलों की संख्या 74 थी. बिंदल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा के 17 संगठनात्मक जिले हैं, जिसके अंतर्गत यह 171 संगठनात्मक मंडल कार्य करेंगे. जिला चंबा में पूर्व में 6 मंडल थे अब कुल 16 मंडल होंगे, जिनके नाम मां बैरा, भंजराडू, कोटी, पांगी, त्रिलोचन महादेव, होली, भरमौर, खजियार, करीयां, साहू, सलूणी, भलेई, बनीखेत, मेल, चुवाडी और सिहुनता होंगे.


इसी तरह जिला नूरपुर में पहले 4 मंडल थे अब कुल 12 मंडल होंगे, जिनके नाम सदवां, भडवार, जसूर, गंगथ, इंदौरा, डमटाल, राजा का तालाब, फतेहपुर, रे, ज्वाली, कोटला और नगरोटा सुरियां हैं. जिला देहरा में पहले 3 मंडल थे अब कुल 6 मंडल होंगे, जिनके नाम हरिपुर, ढलियारा, जसवां, प्रागपुर, ज्वालामुखी और खुन्ड़ियां होगा. 


Paonta Sahib में चर्चा का विषय बनीं ये अनोखी शादी, घर में चार दुल्हनों ने एक साथ किया प्रवेश


जिला पामलपुर में पहले 4 मंडल अब 10 मंडल होंगे जिसका नाम पंचरुखी, जयसिंहपुर, आलमपुर, सुलह, थुरल, भवारना, पालमपुर ग्रामीण, पालमपुर शहरी, बैजनाथ अप्पर और बैजनाथ लोअर होगा. जिला कांगड़ा में पहले 4 मंडल थे, अब 9 मंडल होंगे, जिनका नाम नगरोटा वगवां, बड़ोह, वृजेश्वरी, जयंती, धारकंडी मंडल, शाहपुर मंडल, लदवाडा, धर्मशाला शहरी और धर्मशाला ग्रामीण होगा. जिला लाहौल स्पीति में 3 मंडलों को ही रखा गया, जिनका नाम केलांग, उदयपुर और स्पिति ही रहेगा.


जिला कुल्लू में पहले 4 मंडल थे अब 12 मंडल होंगे, जिसका नाम मनाली, नग्गर, कुल्लू सदर, पार्वती, भुंतर, बजौरा, सैंज, मंगलोर, बंजार, आनी, दलाश और निरमंड होगा. सुंदरनगर में पहले 5 मंडल थे अब 13 मंडल होंगे, जिनका नाम बगशाड, सराहन, करसोग, निहरी, डैहर, शहरी, नाचन, महादेव, नौंण, धर्मपुर, टीहरा, बल्डवाड़ा और सरकाघाट होगा.


मंडी जिला में पहले 5 मंडल थे अब 13 मंडल होंगे, जिनका नाम थुनाग, बाली चौकी, जंजैहली, पद्धर, दरंग, सनौर, लड़भड़ोल, जोगेंद्र नगर, चौंतडा, कोटली, मंडी, बल्ह और नेर चौक होगा. जिला हमीरपुर में पहले 5 मंडल थे अब 10 मंडल होंगे, जिनका नाम समीरपुर, भोरंज खास, सुजानपुर टीहरा, बमसन (टोनी देवी), हमीरपुर शहरी, हमीरपुर ग्रामीण, धतवाल (बिझड़ी), बड़सर, नादौन और गलोड़ होगा.


Himachal Pradesh में बड़ी परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार दे रही पैसा: विक्रम ठाकुर 


जिला ऊना में पहले 5 मंडल थे अब 10 मंडल होंगे, जिनका नाम चिंतपूर्णी अप्पर, चिंतपूर्णी लोअर, दौलतपुर, गगरेट, हरोली खास, हरोली बीत, ऊना, बसदेहडा, कुटलैहड और डेरा बाबा रुद्रानंद होगा. जिला बिलासपुर में पहले 5 मंडल थे अब 8 मंडल होंगे, जिनका नाम झण्डुता, शाहतलाई, घुमारवीं, भराडी, बिलासपुर सदर, बिलासपुर, श्री नैना देवीजी (अप्पर) और श्री नैना देवीजी (लोअर) होगा.


जिला सोलन में पहले 5 मंडल थे अब 13 मंडल होंगे, जिनका नाम अर्की, दाडला, जयनगर, नालागढ़ शहर, नालागढ़, पंजैहरा, राम शहर, पट्टा, दून, कंडाघाट, सोलन ग्रामीण, सोलन शहरी, धर्मपुर और कसौली होगा. जिला सिरमौर में पहले 5 मंडल थे ये अब 12 होंगे, जिनका नाम राजगढ़, सराहां, धारटी नाहन मण्डल, माता त्रिलोकपुर नाहन, माता कटासन नाहन, नौहरा धार, संगडाहा, ददाहू, पांवटा-साहिब, गिरीपार आंजभोज, शिलाई और नेडापार होगा.


जिला महसू के पहले 5 मंडल थे अब 13 मंडल होंगे, जिनका नाम बलसन, चौपाल, नेरवा, कुपवी, कुमारसेन, मत्याना, ठियोग, कोटखाई नावर, जुब्बल, रामपुर, ननखडी, सराहन, रोहडू मण्डल और छोहारा मण्डल होगा. जिला शिमला पहले 3 मंडल थे अब 6 मंडल होंगे, जिनका नाम कसुम्पटी शहरी मण्डल, कसुम्पटी ग्रामीण मण्डल, शिमला, संजौली, शिमला ग्रामीण और शिमला ग्रामीण सुन्नी होगा. जिला किन्नौर में पहले 3 मंडल थे अब 5 होंगे, जिसका नाम पुह, मुरंग, कल्पा, सांगला और निचार होगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस रचना से संगठन को बड़ा बाल प्राप्त होगा.


WATCH LIVE TV