विपन कुमार/धर्मशाला: बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती, बस उन्हें तराशने की जरूरत होती है. बच्चों को धर्म व संस्कृति से जोड़े रखने और अध्यात्म से जोड़ने में परिजनों की अहम भूमिका रहती है और बच्चे भी उसमें खरे उतरते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी तरह का उदाहरण पेश किया है धर्मशाला के 4 वर्षीय आदविक ठाकुर ने. आदविक ठाकुर ने महामृत्युंजय मंत्र जाप में केरल की लड़की का रिकॉर्ड तोड़कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है.


केरल की लड़की ने एक मिनट में 13 बार महामृत्युंजय मंत्र जाप का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आदविक ठाकुर ने 1 मिनट में 14 बार मंच जाप करके इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है.


आदविक ने मात्र 4 साल की उम्र में 3 दिन के अभ्यास में यह उपलब्धि हासिल कर ली है. आदविक के पिता विकास ठाकुर जहां विद्युत बोर्ड धर्मशाला में बतौर एक्सईएन कार्यरत हैं, वहीं माता वसुधा ठाकुर डॉक्टर हैं. आदविक यूकेजी में पढ़ते हैं और उन्हें महामृत्युंजय मंत्र मां ने सिखाया है. 


आदविक के पिता इंजीनियर विकास ठाकुर ने बताया कि बेटे से मंत्र जाप करवाया जाता था, ऑनलाइन सर्च करने पर उन्हें एशिया बुक आफ रिकार्डस का पता चला. जिस पर आवेदन करने जो औपचारिकताएं बताई गई थी, उन्हें पूरा किया गया. वर्तमान में आदविक हनुमान चालीसा, गायत्री मंत्र का भी जाप करता है.