Himachal News: नूरपुर में सेवानिवृत्त समस्त कर्मचारियों द्वारा मनाया गया BSF का 59वां स्थापना दिवस
Nurpur News in Hindi: 1 दिसंबर शुक्रवार को बीएसएफ का 59वां स्थापना दिवस निशा पैलेस गंगथ में रिटायर्ड रेमश सिंह आईजी बीएसएफ की अध्यक्षता में मनाया गया.
Nurpur News: हिमवीर जागृति मंच के बैनर तले आज सीमा सुरक्षा सेवानिवृत्त समस्त कर्मचारियों द्वारा बीएसएफ का 59वां स्थापना दिवस निशा पैलेस गंगथ में रिटायर्ड रेमश सिंह आईजी बीएसएफ की अध्यक्षता में मनाया गया.
इस स्थापन दिवस पर अन्य केन्द्रीय सुरक्षा बल सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मेहमान के तौर पर बुलाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अपने शहीद साथियों की याद में मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर की गई. कार्यक्रम में आए सभी रिटायर्ड सीमा सुरक्षा बल व केन्द्रीय सुरक्षा बल कर्मचारियों ने अपने-अपने विचार साझा किए. साथ ही हिमवीर जागृति मंच द्वारा सबसे सीनियर बीएसएफ से रिटायर्ड हैड कांस्टेबल परशोतम सिंह को सम्मानित किया गया.
IND vs AUS T20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 मैच आज, जानें कब और कहां देखें लाइव
रिटायर्ड आईजी रमेश सिंह ने कहा कि आज से 58 वर्ष पहले सीमा सुरक्षा बल का गठन हुआ था. इन 58 वर्षों में सीमा सुरक्षा बल ने देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में , आंतरिक सुरक्षा में आपदाओं में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है. आने वाले दिनों जो कन्वेंशनल लड़ाई है. उसका खतरा कम है और प्रोक्सी वॉर का खतरा ज्यादा है.
इसलिए सीमा सुरक्षा बल का और भी महत्व बढ़ जाता है. सीमा सुरक्षा बल के साथ-साथ जो अन्य बल है. जैसे कि केन्द्रीय सुरक्षा बल, आईटीबीपी, एसएसपी, सीएएसएफ इनका भी रोल उतना महत्वपूर्ण होने वाला है. आने वाली चुनौतियों को देखते हुए. आज हमने नूरपुर, ज्वाली, फतेहपुर व इंदौरा के समस्त सेवानिवृत्त लोगों ने बीएसएफ का 59 वा स्थापना दिवस समारोह मनाया है.