पहाड़ों पर घूमना पड़ सकता है महंगा! कालका-शिमला पर दरक रहे पहाड़
बारिश के चलते कालका-शिमला नेशनल हाईवे- 5 पर दरक रहे पहाड़ को लेकर सोलन जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है.
सोलन: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों घूमने जाना कहीं आपको महंगा न पड़ जाएं. बारिश के चलते कालका-शिमला नेशनल हाईवे- 5 पर दरक रहे पहाड़ को लेकर सोलन जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है.
सोलन जिला के एडीसी जफर इकबाल ने बताया कि सोलन में हाईवे पर कई जगह ऐसी है जहां पहाड़ों से पत्थर गिर रहे है. इसको लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है.
एनएच आर्थोटी को इन जगहों पर चेतावनी बोर्ड लगाने को कहा गया है, ताकि लोगों को इन डेंजर जोन का पता हो और वो यहां से आते-जाते सावधानी बरते.
लोगों से अपील की गई है कि वो ऐसी जगह पर अपनी गाड़ियों को खड़ा न करें. वहीं, नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है.