Rampur News: शिमला जिला के रामपुर बुशहर में आज 210 मेगावाट की निर्माणाधीन लुहरी परियोजना प्रभावित क्षेत्र के किसानों ने एसडीम ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया. उसके बाद रैली की शक्ल में एसडीम ऑफिस सभागार में गए और धरना दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने लुहरी परियोजना निर्माताओं और प्रशासन पर लीपा पोती कर उनकी मांगों को पूरा न करने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि चाहे वह परियोजना प्रभावित क्षेत्र के लोगों के घरों को ब्लास्टिंग से आई दरारों का नुकसान हो या फिर परियोजना निर्माण के दौरान निकले प्रदूषण से फसलों को नुकसानी का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. 


उन्होंने कहा कि पहले भी किसानों ने प्रदर्शन कर परियोजना निर्माण को रोका था, लेकिन प्रशासन के हस्तक्षेप से समझौता हुआ था और जल्द उनकी मांगे पूर्ण करने बारे समझौता हुआ था. बावजूद इसके अब तक समझौते के अनुसार, उनकी मांगे पूरी नहीं हुई. ऐसे में आज चेतावनी देने स्वरूप प्रशासन के दरबार पहुंचे और अपना विरोध जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा और परियोजना निर्माण को ठप कर दिया जाएगा.


कृष्ण राणा किसान सभा अध्यक्ष लुहरी परियोजना प्रभावित क्षेत्र ने बताया कि आज वे एसडीम ऑफिस रामपुर के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वे इस प्रदर्शन के माध्यम से चेतावनी देना चाहते हैं कि उनकी मांगे पूरी की जाए. अन्यथा बड़ा आंदोलन होगा और परियोजना को भी ठप कर दिया जाएगा.


देवकी नंद किसान सभा नेता ने बताया आज इस प्रदर्शन में रामपुर और ननखडी क्षेत्र के लुहरी परियोजना प्रभावित लोग शामिल हुए हैं. तीन मांगों को लेकर प्रदर्शन में आए हैं. पहला लुहरी परियोजना निर्माण से जो फसलों को नुकसान हुआ है उनकी की भरपाई.


दूसरा परियोजना के निर्माण से जो लोगों के मकान में धरारे आई हैं. उसे सर्वे करना और उसके बाद मुआवजा देना. तीसरी मांग में प्रदेश सरकार से मांग उठाई थी कि सर्वेक्षण के लिए कमेटी बनाई जाए और वह अभी तक नहीं बनी. ऐसे में आज प्रदर्शन के माध्यम से चेतावनी दी जा रही है अन्यथा बड़ा आंदोलन होगा. 


रिपोर्ट- विशेषर नेगी, रामपुर बुशहर