Nurpur News: कृषि एवम् पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार मंगलवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गुगलाड़ा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य को संवारने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है. शिक्षक बच्चों को ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ उनके जीवन के विविध क्षेत्रों में सफलता की राह दिखाता है. उन्होंने स्कूल प्रबंधन को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों तथा स्कूल प्रबंधन द्वारा वर्षभर के दौरान अर्जित उपलब्धियों को दर्शाने का विशेष अवसर प्राप्त होता है. 


उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण और रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वे लग्न, ईमानदारी और मेहनत से कार्य करें तथा बच्चों में मेहनत, अनुशासन और विश्वास की भावना पैदा करें ताकि वे जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकें.


प्रो. चंद्र कुमार ने प्रदेश के सरकारी शिक्षण संस्थानों में बच्चों की संख्या को बढ़ाने के लिए अध्यापकों तथा अभिभावकों से विशेष प्रयास करने पर बल दिया. उन्होंने अध्यापकों को समय के साथ अपने आप को अपडेट करने तथा बेहतर शिक्षण शैली अपनाने का आह्वान किया ताकि उसका लाभ अध्ययनरत बच्चों को मिल सके.


उन्होंने शिक्षकों तथा अभिभावकों से बच्चों को नशे से दूर बनाए रखने के लिए भी सकारात्मक कदम उठाने का आग्रह किया. उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहने और पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया. 


उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रसार के लिए सभी सरकारों ने काम किया है लेकिन अब शिक्षा की बेहतर गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाना जरूरी है और इस दिशा में प्रदेश सरकार कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम शुरू किया है ताकि बच्चे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें.


इसके साथ प्रदेश में 850 शिक्षण संस्थानों को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों में विकसित किया जा रहा है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल भी खोले जा रहे हैं ताकि बच्चों को गुणात्मक शिक्षा मिल सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए चरणबद्ध तरीके से शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है.


इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. कृषि मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से ग्यारह हजार रुपए देने की घोषणा की. उन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए. 


इससे पहले स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मीना देवी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यालय की गतिविधियों तथा उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया.


रिपोर्ट- भूषण शर्मा, नूरपुर