Aiims Bilaspur: हिमाचल की जनता को एम्स का उपहार पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर को दिया था. ऐसे में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स बिलासपुर में शुक्रवार यानी आज से मरीजों को कार्डियोलॉजिस्ट ओपीडी में विशेषज्ञ की सेवाएं मिलना शुरू हो जाएंगी. इसके लिए गुरुवार को ही यहां कार्डियो विशेषज्ञ की तैनाती कर दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Video: मालदीप में वैकेशन मनाने के एक साथ निकले रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा


बता दें, Aiims में कार्डियो ओपीडी में डॉक्टर की सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक सुविधा मिलेगी. यह सुविधा आपको हफ्ते में 3 दिन मिलेगी. इसमें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार शामिल हैं. वहीं किडनी और शुगर के मरीजों के लिए संबंधित विभागों को शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही बता दें, संस्थान में गुरुवार को दो मरीजों का डायलिसिस भी किया गया. 


Sharad Purnima 2022: 9 अक्टूबर को है शरद पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि


एम्स में सभी विभाग की हर दिन 400 से ज्यादा ओपीडी हो रही है. वहीं एम्स के एमएस डॉक्टर दिनेश वर्मा ने कहा कि शुक्रवार से राज्य के लोगों को कार्डियोलॉजिस्ट की सेवाए मिलना भी शुरू हो जाएंगी. बता दें, एम्स बिलासपुर में अभी तक 20 ओपीडी चल रही थी, लेकिन शुक्रवार से कार्डियो विशेषज्ञ आने से यह 21 ओपीडी हो जाएंगी. 


इसके साथ ही एम्स में न्यूरोलॉजी, जनरल सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी, सीटीवीएस (हृदय बाईपास सर्जरी), रेडिएशन ऑन्कोलॉजी (कैंसर थेरेपी), ओबीएस एंड गायनी, डर्मेटोलॉजी (त्वचा विशेषज्ञ), पीडियाट्रिक सर्जरी, शिशु रोग विशेषज्ञ, नियोनेटोलॉजी (नवजात बच्चों की ओपीडी), मेडिकल ऑन्कोलॉजी (कैंसर संबंधी बीमारी), नेफ्रोलॉजी (गुर्दे, किडनी संबंधित), सर्जिकल ऑन्कोलॉजी (कैंसर विज्ञान शल्य चिकित्सा), एंडोक्रिनोलॉजी (हार्मोन उत्पन्न करने वाली ग्रंथियों संबंधी), मनोचिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन, ईएनटी, नेत्र विभाग की ओपीडी में विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं मिल रही हैं


Watch Live