AIIMS Bilaspur में MBBS सेकेंड ईयर के स्टूडेंट ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से लगाई छलांग, ईलाज के दौरान हुई मौत
Himachal Pradesh News: बिलासपुर एम्स में एमबीबीएस सेकंड ईयर के छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली, जिसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है. छात्र की मौत का कारणों का पता नहीं चल पाया है.
विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एम्स अस्पताल के एमबीबीएस सेकंड ईयर के छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. चौथी मंजिल से कूदने के कारण छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत उपचार के लिए एम्स अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार के दौरान छात्र ने दम तोड़ा दिया.
मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा छात्र
बता दें, 20 वर्षीय मृतक इंदौर मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है. यह एम्स बिलासपुर में वर्ष 2022 एमबीबीएस बैच का छात्र था. वहीं छात्र की मौत की सूचना मिलने पर बिलासपुर पुलिस की टीम एम्स अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर भेजा. इसके साथ ही इस घटना के मुख्य कारणों का पता लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Manali के डोभी में पैराग्लाइडर से गिरी 26 वर्षीय महिला पर्यटक, मौके पर हुई मौत
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने पूरे मामले की पुष्टि करते हुए कहा..
वहीं डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि बीते दिन एम्स अस्पताल बिलासपुर में एमबीबीएस सेकंड ईयर के छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसे ईलाज के दौरान डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. वहीं छात्र के पास से आत्महत्या से संबंधित दस्तावेज मिलने की बात कहते हुए जिला अस्पताल बिलासपुर मृत छात्र के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपने और मामले की गहनता से छानबीन करने की बात कही है.
WATCH LIVE TV