Amarnath Yatra 2022: हर-हर महादेव के जयषोश से गूंजा जम्मू-कश्मीर, सुरक्षा के साथ श्रद्धालुओं का पहला जत्था हुआ रवाना
Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा 2022 के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था बुधवार को जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ. बता दें, अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होने जा रहा है. यह यात्रा 11 अगस्त तक चलेगी.
Amarnath Yatra 2022: हर-हर महादेव और बम बोल के जयकारे से अमरनाथ यात्रा 2022 के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था बुधवार को जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ. जम्मु-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने आज सुबह अमरनाथ यात्रा के बेस कैंप से पहले जत्थे को रवाना किया.
Aadhaar PAN Link: अगर आपने भी नहीं करवाया है पैन-आधार लिंक, तो अब 1000 लगेगा जुर्माना
बता दें, कश्मीर के हिमालय में स्थित पवित्र गुफा मंदिर यानी अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होने जा रहा है. यह यात्रा 11 अगस्त तक चलेगी. आधिकारियों ने कहा कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Amarnath Shine Board) ने यात्रा के लिए सभी प्रबंध कर लिए हैं. पहले जत्थे में 4,890 तीर्थयात्री सुबह करीब 4 बजे भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर घाटी के लिए 176 हल्के और भारी वाहनों के साथ रवाना हुए हैं.
हालांकि, इस यात्रा पर आतंकी खतरे की आशंका के मद्देनजर आधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं. सीआरपीएफ के बाइक स्क्वॉड कमांडो यात्रियों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. साथ ही भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
आपको बता दें, बोर्ड ने उन लोगों के लिए ऑनलाइन 'दर्शन' का भी प्रावधान किया है जो शारीरिक रूप से तीर्थयात्रा नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह लोग ऑनलाइन प्रसाद भी ले सकते हैं. बता दें, कोरोना के कारण 2 साल बाद अमरनाथ यात्रा शुरू हुई है.
Watch Live