Hamirpur News: जिला कांग्रेस ने मंगलवार के दिन हमीरपुर शहर में अंबेडकर सम्मान यात्रा निकाली. इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस के नेता तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं, बाबा भीमराव अंबेडकर जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह हमीरपुर से लेकर गांधी चौक तक यह सम्मान यात्रा निकाली गई. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कांग्रेस नेता तथा कार्यकर्ताओं का कहना था कि संसद के बीच संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रति दिया गया गृहमंत्री का बयान निंदनीय है. 


उन्होंने कहा कि इस बयान के बाद ही संसद में विधायकों के बीच नोक झोंक हुई थी. इस दौरान कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी दलित वर्ग की हितैषी नहीं है. उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने दलित वर्ग की स्थिति को ध्यान में रखते हुए संविधान में उनके लिए कई प्रावधान किए थे. संविधान निर्माण के दौरान सभी वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया. आज भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उनका अपमान किया जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 


विधानसभा क्षेत्र भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि संविधान निर्माता का भारतीय जनता पार्टी ने अपमान किया है. संसद के बीच गृह मंत्री द्वारा दिया गया बयान गलत है. उन्होंने कहा कि इसके बाद ही सांसदों के बीच नोक झोंक हुई थी. भारतीय जनता पार्टी अपने द्वारा किए गए निंदनीय कार्य को छुपाने के लिए कई तरह के हाथ कंधे अपना रही है. उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन भारती ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर भीमराव अंबेडकर सम्मान रैली का आयोजन हमीरपुर शहर में किया गया. गृह मंत्री द्वारा दिए गए बयान के विरोध में यह प्रदर्शन हुआ जिसमें काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. 


उन्होंने कहा कि गृह मंत्री द्वारा इस तरह का बयान दिया जाना बहुत ही चिंताजनक है. भारतीय जनता पार्टी इस तरह के बयान से ध्यान भटकने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रही है. संविधान का निर्माण करने वाले बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान सहन नहीं किया जाएगा. 


रिपोर्ट- अरविंदर सिंह, हमीरपुर