सोमी प्रकाश/चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में आवारा कुत्तों के काटने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसे देखते हुए चंबा में रैबीज फैलने के डर को खत्म करने के लिए पशुपालन विभाग ने फ्री एंटीरैबीज वैक्सीनेशन शुरू कर दी है. वैक्सीनेशन होने पर जहां चंबा के लोगों को आवारा कुत्तों से निजात मिलेगी, वहीं रैबीज जैसी लाइलाज बीमार के फैलने का डर भी खत्म होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्री वैक्सीनेशन अभियान किया गया शुरू 
पशुपालन विभाग चंबा की ओर से फ्री वैक्सीनेशन के लिए अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत गठित टीमों में डॉग कैचर भी शामिल हैं. डॉग कैचर डॉग पकड़ रहे हैं, जबकि पशुपालन विभाग की टीम की ओर से उनकी फ्री एंटीरैबीज वैक्सीनेशन की जा रही है. वैक्सीनेशन के बाद डॉग की पेंट स्प्रे की जा रही है ताकि वैक्सीनेट हो चुके डॉग की पहचान सुनिश्चित हो सके.


Health News: हमीरपुर में आठ मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस रद्द, ये है बड़ा कारण


आवारा कुत्तों के काटने के कई मामले आए थे सामने
बता दें, पिछले कुछ दिनों से चंबा में आवारा कुत्तों के काटने के कई मामले सामने आ चुके हैं. 28 लोगों को कुत्तों के काटने का आंकड़ा आधिकारिक तौर पर बताया गया है, इसलिए पशुपालन विभाग चंबा की ओर से आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए फ्री वैक्सीनेशन शुरू की गई है.


पशुपालन विभाग की वेटनरी सर्जन डॉ. दीक्षा ने बताया... 
वहीं, पशुपालन विभाग की वेटनरी सर्जन डॉ. दीक्षा कहती हैं कि चंबा में आवारा कुत्तों के काटने के कई मामले सामने आने के बाद रैबीज फैलने के डर को खत्म करने के लिए पशुपालन विभाग ने फ्री एंटीरैबीज वैक्सीनेशन शुरू की है. वैक्सीनेशन होने पर जहां चंबा के लोगों को आवारा कुत्तों से निजात मिलेगी, वहीं रैबीज जैसी लाइलाज बीमार के फैलने का भी डर खत्म होगा‌.



WATCH LIVE TV