Himachal News: बिलासपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए अनुराग ठाकुर, न्याय यात्रा पर साधा निशाना
Bilaspur News in Hindi: केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर में एक दिवसीय दौरे के दौरान झंडूता के बेहना ब्राह्मणा व बलघार में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शिरकत की.
Bilaspur News: केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की साढ़े नौ वर्षों की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा देश में चली हुई है, तो वहीं बिलासपुर जिला की सभी पंचायतों में भी यह यात्रा केंद्र की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है.
इसी के चलते विकसित भारत संकल्प यात्रा बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल के तहत बैहना ब्राह्मणा व बलघाड़ पंचायत पहुंची. जिसमें केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने विशेष रूप से शिरकत की है.
वहीं झंडूता पहुंचने पर सबसे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गार्ड ऑफ ऑनर लिया. जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन की एलईडी स्क्रीन पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को दर्शाती वीडियो भी देखी.
इस दौरान झंडूता से विधायक जीतराम कटवाल सहित भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य देश के कोने-कोने में लोगों में केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत करवाने के साथ ही सुविधाओं से वंचित लोगों द्वारा फॉर्म भरकर योजना का लाभ मिलने की बात कही है.
साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि देश के प्रधानमंत्री ने जनता के द्वार अपनी सरकार व योजनाओं को ले जाने का काम किया है. जिससे आने वाले समय में जनता के बीच सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और लोगों को इसका लाभ भी मिलेगा.
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को भगवान श्री राम चंद्र की जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में केवल निमंत्रण प्राप्त लोगों को ही आने की अपील की है ताकि अव्यवस्था ना फैले बल्कि जो भी अयोध्या स्थित राम मंदिर में जाना चाहते हैं. वह 22 जनवरी से पहले ही मंदिर के दर्शन कर सकते हैं और 22 जनवरी के कार्यक्रम में केवल आमंत्रण प्राप्त व्यक्ति के ही आने की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपील की है.
वहीं इंडियन ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष सैम पित्रोदा द्वारा एक बार फिर ईवीएम सुरक्षा को लेकर उठाये गए सवाल पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब कांग्रेस हारती है, तो कभी जातिगत जनगणना की बात करती है, कभी क्षेत्रवाद की बात करती है, तो कभी ईवीएम पर सवाल खड़े करती है. मगर कभी विकास के मुद्दे पर बात नहीं करती और ना ही देश को आगे बढ़ाने की रणनीति पर बात नहीं करती, जिसका नतीजा यह रहा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में अकांशी जिलों में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा करवाये गए विकास कार्यों का अभूतपूर्व नतीजे सामने आये और तीनों राज्यों में भाजपा की शानदार जीत हुई है.
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की पूर्व यूपीए सरकार द्वारा देश में कईं सालों तक लोगों के साथ अन्याय कर गरीबी में धकेलने का आरोप लगाते हुए वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा गरीब जनता को न्याय व सुविधाएं दिलाने की बात कहते हुए आज देश में साढ़े तेरह करोड़ लोगों के गरीबी रेखा से बाहर आने का दावा किया है.
वहीं कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी द्वारा 14 जनवरी से मणिपुर से मुंबई तक भारत न्याय यात्रा शुरू किए जाने पर भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधते हुए I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं में आपस में ही न्याय ना मिल पाने व आपसी तालमेल की कमी होने और अधिकतर नेताओं के जेल में होने का आरोप लगाते हुए जनता को किस तरह का न्याय दिलवाने पर सवाल पूछा है.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज