1200 के करीब पुलिस के जवान और अधिकारी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा
Himachal News: 18 से 21 दिसंबर तक धर्मशाला के तपोवन विधानसभा भवन में हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का सातवां सत्र आयोजित किया जाएगा
Dharamshala: हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का सातवां सत्र 18 से 21 दिसंबर तक धर्मशाला के तपोवन विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए कांगड़ा पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार कर लिया गया है. सत्र के दौरान तपोवन विधानसभा भवन तथा परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने को दो सेक्टरों में बांटा गया है. जिसमें 1200 के करीब पुलिस जवान और पुलिस अधिकारी भी सुरक्षा को चाक चौबंद करने को मौजूद रहेंगे.
ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारू रूप से चलाने के लिए समस्त क्षेत्र को सात सेक्टरों में बांटा गया है. इसके साथ ही पुलिस विभाग की ओर से सीसीटीवी सहित ड्रोन कैमरों से भी विधानसभा परिसर व बाहरी क्षेत्रों की निगरानी की जाएगी. जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर तक प्रदेश भर से पुलिस जवान धर्मशाला में पहुंच जाएंगे, जबकि 17 दिसंबर से ही चप्पे-चप्पे पर खाकी का पहरा तैनात कर दिया जाएगा. विधानसभा भवन के अंदर मोबाईल, लैपटॉप तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं के ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा.
ये भी पढ़े-: आईटीबीपी के जवान विनोद कुमार सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि विस के शीत सत्र के लिए 1200 के करीब जवान और पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे. इसके लिए विभिन्न पुलिस बटालियन से जवान बुलाए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से शहर को दो सेक्टरों व ट्रैफिक व्यवस्था के तहत सात सेक्टर में शहर को बांटा गया है. विस परिसर में ही करीब 250 जवान तैनात होंगे, सीसीटीवी व ड्रोन से भी हर गतिविधि पर नज़र रखी जाएगी. जबकि अन्य मंत्रियों के आवास के बाहर और यातायात ड्यूटी के लिए तैनात होंगे.