Aus VS NZ: न्यूजीलैंड से मुकाबले के लिए धर्मशाला पहुंची ऑस्ट्रेलिया की टीम, 28 अक्टूबर को खेला जाएगा मुकाबला
विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी कर रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अंतिम मुकाबला खेला जाएगा.
Aus VS NZ in Dharamshala: विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी कर रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अंतिम मुकाबला खेला जाएगा. जिसको लेकर आज दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया की टीम स्पेशल चार्टर विमान से दोपहर बाद कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंची.
Bigg Boss 17: ऐसा क्या हुआ जो फूट-फूटकर रो पड़ी मनारा? अंकिता को कहा- कर लो खानज़ादी को अडॉप्ट!
कांगड़ा हवाई अड्डे पर एचपीसीए की ओर से खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. इसके बाद खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्पेशल बसों के माध्यम से होटल रेडिसन ब्लू पहुंचाया गया. 28 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया मुकाबले को लेकर भी दर्शकों में अच्छा रुझान देखा जा रहा है.
लोग इस मैच को भी देखने के लिए ललायित नजर आ रहे हैं. पहले चार मैचों के दौरान दर्शकों की मिली सराहना के चलते अब हर कोई धर्मशाला में खेले जाने वाले मुकाबलों का गवाह बनना चाह रहा है. यही वजह है कि 28 के मुकाबले के लिए भी लोग टिकटों की खरीद कर चुके हैं.
बता दें, कि न्यूजीलैंड की टीम धर्मशाला में भारत से अपना पिछला मैच हार चुकी है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले को जीतकर विश्व कप में अपनी लय वापस पाना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम नीदरलैंड पर बड़ी जीत हासिल कर धर्मशाला पहुंची है.
Nahan News: सिरमौर के धौला कुआं में बना प्रदेश का पहला फलो स्पैन अनाज गोदाम
ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की संभावना व्यक्त की जा रही है.गौरतलब है कि विश्व कप अंकतालिका में जहां न्यूजीलैंड की टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे नंबर पर काबिज है.