Avalanche in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी के यांगला गांव के समीप मंगलवार की सुबह करीब 10.56 बजे पहाड़ी से बड़ी मात्रा में हिमस्खलन हुआ. ऐसे में करीब 5 मिनट तक हवा में बर्फ का बवंडर देखा गया. हालांकि, राहत की बात ये रही कि हिमस्खलन से किसी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Aadhar card-pan card link: 31 मार्च से पहले कर लें आधार-पैन कार्ड से लिंक, वरना भरना पड़ सकता है जुर्माना


बता दें, यांगला गांव की मिंटू ने गोंधला से अपने गांव यांगला की ब्रेन नाला की पहाड़ी से हिमस्खलन और उससे उठते बवंडर को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया है. जिसे देख कोई भी डर जाएगा. बवंडर का रूप काफी भयंकर था. 


Green Tea: ज्यादा ग्रीन टी भी पीना सेहत के लिए हो सकता है नुकसान, जानें Side Effects


इस बंवडर के बाद से लाहौल-स्पीति प्रशासन ने चंद्राघाटी आने वाले पर्यटकों को आगाह किया है कि बर्फ देखकर ऊपर पहाड़ की तरफ का रुख न करें.  उन्होंने कहा कि अभी पहाड़ बर्फ से ढके हैं और खराब मौसम और तेज धूप से पहाड़ियों से हिमस्खलन का खतरा ज्यादा हो जाता है. 


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, मिंटू ने बताया कि अचानक पहाड़ से जोरों की आवाज आई और देखा कि ब्रेन नाला की पहाड़ी से बड़ी मात्रा में हिमस्खलन हो रहा था. 


Watch Live