Bank holiday 2022 Krishna Janmashtami: पिछले हफ्ते लंबी छुट्टी होने के कारण बैंक भी बंद थे, लेकिन अब फिर से लॉन्ग वीकएंड आ गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, अगस्त में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं. इसी कड़ी में इस हफ्ते बैंक 18-19 अगस्त को जन्माष्टमी और श्रवण वाद और 20 अगस्त को कृष्ण अष्टमी के लिए बंद रहेंगे. वहीं 21 अगस्त को रविवार है. इसलिए इस दिन भी बैंक बंद रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Happy Janmashtami 2022 Wishes: जन्माष्टमी पर अपने दोस्तों और परिवार को भेजें ये शानदार मैसेज, लगाए WhatsApp स्टेटस  


वहीं, इसके अलावा महीने के आखिरी हफ्ते में भी बैंक चार दिल के लिए बंद रहेंगे. बता दें, 27 और 28 अगस्त को शनिवार और रविवार पड़ रहा है, तो वहीं 29 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव तिथि और 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के पर्व पर बैंकों में काम नहीं होगा. हालांकि, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्य में अलग-अलग हो सकती हैं. 


बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट
- 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
- 16 अगस्त: पारसी नव वर्ष (शहंशाही)
- 18 अगस्त: जन्माष्टमी
- 19 अगस्त: जन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती: 
- 20 अगस्त: श्रीकृष्ण अष्टमी 
- 29 अगस्त: श्रीमंत शंकरदेव की तिथि
- 31 अगस्त: संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/गणेश चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी


बता दें, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2022 का सेलिब्रेशन सिर्फ देश में ही नहीं पूरी दुनिया भर शुरू हो चुका है. हर तरफ लोग जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां कर रहे हैं. इस वक्त बाजार भी हर जगह गुलजार हैं. लोग जन्माष्टमी के प्रसाद, घर सजाने के लिए सामान, कृष्ण जी के वस्त्र, साज-सजा के सामन खरीद रहे हैं


Watch Live