Bank Holidays in July: अगले महीने को शुरू होने में अब कुछ दिन रहे गए हैं. ऐसे में आरबीआई (RBI) ने जुलाई में बैंकों की छुट्टियों (Bank Holiday List in July) की लिस्ट जारी कर दी है. बता दें, पब्लिक और प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक कुल 15 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं. जिसमें कई सारे त्योहार और शनिवार-रविवार (Saturday-Sunday) शामिल हैं. हालांकि, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्य में अलग-अलग हो सकती हैं.

 


 

ये है छुट्टियां की लिस्ट
2 जुलाई को रविवार 
5 जुलाई को गुरु हरगोबिंद जी की जयंती 
6 जुलाई को MHIP डे के कारण मिजोरम में छुट्टी 
8 जुलाई को दूसरा शनिवार 
9 जुलाई को रविवार के कारण अवकाश   
11 जुलाई को केर पूजा के कारण त्रिपुरा में छुट्टी  
13 जुलाई को भानु जयंती के कारण सिक्किम में अवकाश 
16 जुलाई को रविवार 
17 जुलाई को  यू तिरोत सिंग दिवस पर मेघालय में अवकाश 
21 जुलाई को सिक्किम में Drukpa Tshe-zi के दिन छुट्टी 
22 जुलाई को चौथा शनिवार 
23 जुलाई को रविवार 
29 जुलाई को मुहर्रम के कारण कई राज्‍यों में अवकाश 
30 जुलाई को रविवार के कारण अवकाश 
31 जुलाई को पंजाब और हरियाणा में शहादत दिवस पर अवकाश 

 


 

हालांकि, बैंकों में छुट्टी से आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी आपको परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी आप सभी ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम कर सकते हैं. वहीं अगर आपको बैंक जाकर काम करना है, तो इसके लिए ये जरूरी है कि आप छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखकर ही घर से बाहर निकले.