Bigg Boss 16: सलमान खान द्वारा होस्ट टीवी जगत का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 आज यानी 1 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. शो अपने प्रीमियर होने के लिए एकदम तैयार है. ऐसे में डेट के अनाउंस होने के बाद से ही फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शो को लेकर कुछ दिन पहले ही बिग बॉस 16 की प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी. इस दौरान शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स आने वाले हैं इसपर इवेंट में चर्चा हुई. इसके साथ ही पहले कटेस्टेंट को भी रिवील किया गया. हालांकि अभी तक बाकी कंटेस्टेंट की जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में अब बिग बॉस के चाहने वालों को सिर्फ शो के शुरू होने का इंतजार है. 


Esha Gupta ने पहने हद से ज्यादा टाइट कपड़े, जमीन पर लेटकर दिया पोज


हर साल शो का एक ही दिन ग्रैंड प्रीमियर होता था, लेकिन बीते कुछ टाइम से यह दो दिन में बट गया है. इसका मतलब है कि बिग बॉस 16 इस बार 1 और 2 अक्टूबर दोनों ही दिन टीवी पर प्रसारित होगा. जहां सभी कंटेस्टेंट्स अपनी परफॉर्मेंस के साथ एंट्री लेंगे. इसके अलावा यह उम्मीद भी लगाई जा रही है कि कुछ खास गेस्ट भी शो के प्रीमियर पर आ सकते हैं. 



आपको बता दें, शनिवार और रविवार को शो की टाइमिंग 9.30 है. वहीं सोमवार से शुक्रवार को रात 10 बजे शो की टाइमिंग है. हालांकि इस बार वीकेंड का वार शनिवार और रविवार को नहीं बल्कि शुक्रवार और शनिवार को ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. जिसकी शूटिंग तो एक ही दिन होती है, लेकिन उसे दो भागों में दिखाया जाता है. 


Watch Live