बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर पहुंचे बिलासपुर, युवा पीढ़ी को ईमानदारी से काम करने की कही बात
Bilaspur News: बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर मंगलवार को बिलासपुर पहुंचे. सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट शिमला द्वारा सुनील उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर आयोजित संगोष्ठी में आयुर्वेद व पंचकर्म विशेषज्ञों को राज्यपाल ने सम्मानित किया.
Bilaspur News: सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट शिमला द्वारा सुनील उपाध्याय जी की पुण्यतिथि को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. वहीं भाषा एवं संस्कृति बहुउद्देश्यीय भवन बिलासपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे. साथ ही जम्मू एवं कश्मीर से सामजसेवी अनिल पाधा विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे.
बिलासपुर से वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप चंदेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. वहीं इस दौरान बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा बिलासपुर जिला से आयुर्वेद एवं पंचकर्म के क्षेत्र में विशेष कार्य कर रहे विशेषज्ञ देवेन्द्र चंदेल, डॉक्टर बी.ड़ी. ठाकुर व डॉक्टर कानव को सम्मानित करने का काम किया. इसके अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता रहे लवली, मृदुल शर्मा व पीयूष शर्मा सहित कुल 8 स्कूली छात्रों को भी सम्मानित किया है.
वहीं, कार्यक्रम के दौरान लोगों की संबोधित करते हुए बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2047 को देश विकसित भारत बन जाएगा. इस बात की घोषणा तो कर दी गयी थी लेकिन उसके पीछे जो शक्ति थी वह युवा शक्ति है, जिसके दम पर विकसित भारत का निर्माण होगा. साथ ही उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि कर्तव्यों को पूरा करने वाले व कार्यकलापों को एक सिद्धांत के रूप से साकार करने वाले युवा ही हैं और युवा ही विकसित भारत की रचना करेंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देश को फिर से सोने की चिड़िया बनाने की बजाए सोने का शेर बनाने की जरूरत है ताकि देश को फिर कोई गुलाम बनाने की हिम्मत ना कर सके. इसके अलावा उन्होंने देश की युवा पीढ़ी से जरूरतमंद लोगों की मदद करने व देश को विकसित भारत बनाने के लिए आगे आकर मेहनत व ईमानदारी के साथ काम करने की अपील की है.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर