Bilaspur News: किरतपुर-नेरचौक फोरलेन मार्ग स्थित थापना टनल-02 के समीप मैहला में बरसात के दौरान पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में एक कार आने से बड़ा सड़क हादसा पेश आया है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hartalika Teej Gift Ideas: हरतालिका तीज पर पत्नी को इन खूबसूरत गिफ्ट देकर करें खुश, प्यार का करें इजहार


सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही स्वारघाट पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एम्स अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया है, जहां रास्ते में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के मुरैना के रहने वाले कल्याण धाकड़, सुनील धाकड़ व महेश धाकड़ व ग्वालियर के सुदीप करेटा गाड़ी नम्बर MH07CK 9944 में सवार होकर 3 सितंबर को मनाली घूमने गए हुए थे और वापसी लौटते वक्त 5 सितंबर की रात को थापना टनल के समीप मैहला में कार पर पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिरने से वह घायल हो गए. 


वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही चारों घायलों को एम्बुलेंस के जरिये एम्स अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया, जहां रास्ते में ही कल्याण धाकड़ की मौत हो गई. जिसे एम्स अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. 


इसके अलावा तीनों घायल व्यक्तियों का उपचार एम्स अस्पताल में चल रहा है जबकि मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुरैना से संबंध रखने वाले यह पर्यटक मनाली घूमकर वापिस आ रहे थे कि यह हादसा पेश आ गया. 


वहीं सभी घायलों का एम्स अस्पताल में उपचार चला हुआ है जबकि मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है और फिलहाल किरतपुर नेरचौक फोरलेन मार्ग को मैहला के समीप पहाड़ी से गिरे पत्थर व दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को हटाने तक यातायात को वन वे किया गया है.


रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर