Kangana Ranaut News: लोकसभा चुनाव को लेकर कंगना रनौत पूरी तरह से तैयार, मंडी में किया भव्य रोड शो
Kangana Ranaut Mandi News: भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत आज मंडी पहुंची. उन्होंने रोड शो किया. जानें पूरी डिटेल.
Kangana Ranaut News: मंडी लोकसभा संसदीय क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत आज भाजपा से मैदान में उतरने पर मंडी पहुंची. इस दौरान स्थानीय विधायक और पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कंगना का स्वागत सरकाघाट के बनोहा में किया गया.
कंगना रनौत ने आज से अपना चुनावी बिगुल बजा दिया है. उम्मीदवार कंगना रनौत ने मंडी में रोड शो किया. इस दौरान कंगना रनौत ने कहा, कि लोग गर्वित हैं कि मंडी की बेटी और राष्ट्रवादी आवाज इस चुनाव में मंडी का प्रतिनिधित्व करेगी. विकास का मुद्दा हमारे लिए मुख्य है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिशा में हमारा मार्गदर्शन करेंगे. उस दिशा में हम काम करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे.
कंगना रनौत ने आगे कहा, "मुझे सौभाग्य मिला, मेरी प्रसन्नता की कोई सीमा ही नहीं है. अपने घर, अपने लोग, अपने देश वापस आकर कौन खुश नहीं होगा, लेकिन कांग्रेस को ये खुशी नहीं भाई. उन्होंने अपनी कुराजनीति शुरू कर दी.
मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि आज हमने अपने चुनाव प्रचार का शंखनाद किया है. काफी भीड़ उमड़ी और काफी लोग आए थे. मैं यहां की बेटी हूं, मुझ पर सारा भारत हमेशा गर्वित रहता है. मुझे लोगों से बहुत प्यार मिला है. मैं चाहती हूं कि जो मंडी की जनता है. वे उन लोगों को जवाब दे जिन्होंने मंडी की बहन, बेटी के बारे में इतनी अभद्र टिप्पणी की. उन्हें यहां से करार जबाव मिलेगा.
वहीं, इसपर राज्य मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, मैं कंगना रनौत से पूछना चाहता हूं कि जब मंडी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुई थी और करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था, तब मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह थीं, जिन्होंने वहां के लोगों से मुलाकात की थी और निरीक्षण किया था.क्या कंगना रनौत लोगों से मिलने आईं?