राकेश मल्ही/ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान भाजपा विधायक सतपाल सत्ती ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक ओर जहां कांग्रेस सरकार अपने 2 साल के कार्यकाल को लेकर जश्न मना रही है, वहीं 7 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी भी हिमाचल प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर एक विशाल धरना प्रदर्शन करने जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह धरना प्रदर्शन ऊना में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की अगुवाई में किया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य कांग्रेस सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में जो चुनावी वायदे किए गए थे वह पूरे ना करने को लेकर किया जाएगा. सतपाल सत्ती ने कहा कि आज प्रदेश किस स्थिति से गुजर रहा है यह आप सभी भली भांति जानते हैं. 


विकास के कार्य रुके हुए हैं, कांग्रेस के नेताओं का अब विरोध होना शुरू हो गया है, बहडाला स्कूल में विकास कार्य ठप हो गया है. वहां से रॉ मैटेरियल भी उठाया गया है. लोगों द्वारा इसका मामला उठाए जाने के बाद अब वहां फिर से रॉ मैटेरियल आना शुरू हो गया है. दो साल के कार्यकाल के अंदर कांग्रेस के लोग बेनकाब हो गए हैं.


'Himachal में सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनकर कर रही काम प्रदेश सरकार'


सतपाल सत्ती ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आते ही हिम केयर योजना बंद कर दी. लोगों को अब अपनी जेब से इलाज करवाना पड़ रहा है. सहारा योजना के अंतर्गत लोगों को मिलने वाले पैसे भी इन्होंने बंद कर दिए हैं. स्कूलों की वर्दी योजना भी इन्होंने बंद कर दी है. मेधावी छात्रों को लैपटॉप नहीं मिल रहे हैं. तीन सौ रुपये यूनिट फ्री देने की इन्होंने बात कही थी वह भी अब नहीं दी जा रही है. उद्योगों को बिजली महंगी होने के कारण उद्योग हिमाचल से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. 


मोबाइल क्लीनिक इन्होंने खोलने की बात कही थी आज कहीं भी मोबाइल क्लीनिक नहीं दिख रहे हैं जो सरकार पैसा ना होने का रोना रो रही थी वह सीपीएस को बचाने के लिए करोड़ों रुपये सुप्रीम कोर्ट में खर्च कर रही है. इन्होंने जो भी वायदे जनता से किए थे वह पूरे नहीं हो रहे हैं. प्रदेश में माफिया राज बुलंदियों पर है. 


Himachal Pradesh में BJP करेगी प्रदर्शन, प्रोटेस्ट में कंगना रनौत भी होंगी शामिल


ऊना जिला की बात करें तो जहां अवैध माइनिंग का काम जोरों पर चला हुआ है वहां कोई एक्शन नहीं हो रहा है. इन तमाम मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी 7 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर की अगुवाई में कांग्रेस सरकार के खिलाफ ऊना में बड़ा धरना प्रदर्शन करके सरकार को जगाने जा रही है.


WATCH LIVE TV