Shimla News: शिमला में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा देवभूमि हिमाचल में क्राइम की घटनाओं ने प्रदेश को दहला दिया है. बीबीएन में बंदूक से शूटिंग की घटना ने शूटिंग प्रकरण को एक नया मोड़ दे दिया है.  प्रदेश में गुंडातत्व भाईमुक्त है. पूरे प्रदेश में सरकार का भय नहीं है. केवल सामान्य व्यक्ति, कर्मचारी, दुकानदारों को भय है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीबीएन में जो गोलियां चली हैं. वह कबाड़ माफिया के संरक्षण में चली है. हिमाचल प्रदेश खनन, कबाड़, चिट्टा, शराब माफिया के गिरफ में है. इन सभी माफिया को कांग्रेस सरकार का संरक्षण है.


बीबीएन में 1000 लोगों के सामने मैच देखते हुए गोलियां चलना. बिलासपुर में डीसी, एसपी, न्यायलय के बाहर गोलियां चलना और प्रदेश में 1 माह में 5 से ज्यादा गोलीकांड प्रदेश के लिया खतरे की घंटी है. सवाल यह है की इन घटनाओं पर किसकी निगरानी और चौकसी है ?


उन्होंने कहा कि इस घटना में एक बात गंभीर है. बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जमवाल एवं दून के विधायक एवं सीपीएस ने डीसी और एसपी को पहले ही सूचित कर दिया था कि इन क्षेत्रों में इलीगल आर्म्स वाले लोग पाए गए है और फिर भी सूचना को लेकर प्रशासन ने कोई भी कार्यवाही नहीं की. यह दिखाता है कि सरकार को इन लोगों पर पूरा संरक्षण है. 
 
बिंदल ने तकरीबन 20 ऐसी घटनाओं का जिक्र किया, जिसमें स्थानीय लोगों, विदेशी नागरिक, टैक्सी चालक, व्यापारियों, महिलाओं की हत्या हुई. यह घटाएं 1 जून से 30 जून के बीच हुई हैं. उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि डेढ़ साल से सरकार हाथ पर हाथ डालकर बैठी है और हिमाचल की स्थिति भयानक एवं भयभीत हो गई है. 


क्या हम नालागढ़ को माफिया का अड्डा बनाना चाहते हैं ? उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकारी तंत्र हिमाचल प्रदेश जनमानस और उनके जीवन से खिलवाड़ कर रहा है. सरकार स्वयं कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रही है. 


उन्होंने कहा कि यह सरकार धक्के से चुनाव को हाइजैक करना चाहती है. 10 जून के बाद मुख्यमंत्री के लाभार्थी दोस्त चुनाव भी से गायब हो जाएंगे. 


रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला