Bilaspur News: भारतीय जनता पार्टी के 45वें स्थापना दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहां एक ओर बिलासपुर के सदर व नैनादेवी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने शिरकत की तो वहीं झंडुता विधानसभा क्षेत्र में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे. उनके साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग व झंडुता से विधायक जीतराम कटवाल भी मौजूद रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जय श्री राम के नारे के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत करनी चाहिए. यह एक बड़ा संयोग है कि झंडुता से विधायक जीतराम कटवाल के नाम का पहला अक्षर ''ज'' से है. बिलासपुर से संबंध रखने वाले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित खुद उनके नाम का पहला शब्द ''ज'' से ही शुरू होता है और यह ज शब्द दर्शाता है कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की जीत पक्की होगी. 


जयराम ठाकुर ने मंच से प्रदेश की कांग्रेस सरकार की 10 गारंटियों पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की 10 गारंटियां उनसे 10 जन्मों में भी पूरी नहीं हो सकती. साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा पहली कैबिनेट में ही महिलाओं को 1500 रुपये महीना देने की गारंटी को झूठा करार देते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार के बने रहने की ही गारंटी ना होने का दावा करते हुए केवल टेक्निकल ग्राउंड में सरकार के दिखने व नैतिकता के आधार कांग्रेस सरकार को सत्ता में रहने का कोई भी अधिकार ना होने की बात कही है. 


वहीं, जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को एम्स अस्पताल, तीन मेडिकल कॉलेज, कीरतपुर से सुंदरनगर फोरलेन मार्ग जैसी बड़ी सौगातें देने की बात कही. 


रिपोर्ट-विजय भारद्वाज, बिलासपुर