देवेंद्र वर्मा/नाहन: हिमाचल प्रदेश में भाजपा की संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया चल रही है. इसी कड़ी में आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भाजपा के जिला अध्यक्ष की घोषणा हुई. सिरमौर जिला में भाजपा ने पांवटा साहिब से ताल्लुक रखने वाले धीरज गुप्ता को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी है. चुनाव प्रक्रिया के दौरान पार्टी द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी डेजी ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप समेत जिला के तमाम बड़े भाजपा नेता मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया से बातचीत करते हुए चुनाव अधिकारी डेजी ठाकुर ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से भाजपा की संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया चल रही है. इसी कड़ी में सिरमौर जिला के अध्यक्ष को निर्वाचित किया गया है. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक हिमाचल प्रदेश में लोकतांत्रिक तरीके से संगठन के पदाधिकारियों का चयन किया जाता है.


Weather News: अब तक के इतिहास में शिमला का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया 3 जनवरी


डेजी ठाकुर ने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने मंडलों का विस्तार किया है. निश्चित तौर पर मंडलों का विस्तार होने के बाद हिमाचल प्रदेश में संगठन को मजबूती मिलेगी और आने वाले समय में पार्टी को इसका लाभ मिलेगा. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश का संगठन पर्व अंतिम चरण में प्रवेश किया है. भाजपा ने 18 लाख साधारण सदस्यता और 27 हजार सक्रिय सदस्य बनाकर रिकॉर्ड कायम किया है. डॉ. बिंदल ने कहा कि 7990 पोलिंग बूथों में से 7750 पोलिंग बूथों पर 12 सदस्यीय समिति का गठन पूरा किया गया है. 


डॉ. बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में गत वर्ष तक 74 मंडल थे. इन मंडलों का विस्तार करते हुए 171 मंडलों का निर्माण किया गया, जिसमें से 143 मडंलों का गठन किया जा चुका है. भाजपा के संगठनात्मक 17 जिलों में से 16 जिलों के गठन की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि आज 9 संगठनात्मक जिलों में जिला अध्यक्ष का चयन कर लिया गया, जबकि 7 जिलों का चयन कल होगा.


WATCH LIVE TV