BJP के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा- न तो ताज बदलेगा न राज बदलेगा, बल्कि इस बार रिवाज बदलेगा
वंशवाद के झूले में पल रही और जमानत की सांस में जी रही कांग्रेस पार्टी अपनी भाषा पर संयम रखे उक्त शब्द भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक कपूर ने संगठनात्मक जिला कांगड़ा की बैठक उपरांत आयोजित एक प्रेस वार्ता में संबोधित करते ह
विपन कुमार/धर्मशाला: वंशवाद के झूले में पल रही और जमानत की सांस में जी रही कांग्रेस पार्टी अपनी भाषा पर संयम रखे उक्त शब्द भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक कपूर ने संगठनात्मक जिला कांगड़ा की बैठक उपरांत आयोजित एक प्रेस वार्ता में संबोधित करते हुए कहा.
Viral Video: सड़क पर देखते-देखते इंसान अचानक से बन गया कार
उन्होंने ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी व उनके नेता अभद्र भाषा में प्रदेश के मुख्यमंत्री के ईमानदार नेतृत्व पर मात्र समाचार पत्रों की सुर्खियों में बने रहने के लिए बयान बाजी कर रहे हैं. यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. आगे उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस नेताओं की भाषा व व्यवहार संजय राउत से बिल्कुल मिलती जुलती है. जिस तरह संजय राउत और उनकी पार्टी का हाल हुआ है. वही, आंतरिक स्थिति हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की है.
बरनाला की CIA ने एक लाख से अधिक नशीले कैप्सूल के साथ नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
भाजपा नेता कपूर ने कहा कि वास्तव में कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में अंतिम सांस की लड़ाई लड़ रही है और इस प्रकार की अभद्र भाषा उनकी बौखलाहट को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश जानता है कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश ने कांग्रेस पार्टी से जुड़े श्री जवाहरलाल नेहरू, श्री लाल बहादुर शास्त्री, श्रीमती इंदिरा गांधी और श्री राजीव गांधी जैसे कांग्रेस के बड़े नेताओं को प्रधानमंत्री के रूप में नेतृत्व करने का अवसर दिया. उसी ही तरह उत्तर प्रदेश राज्य से कांग्रेस भारत मुक्त अभियान शुरू हुआ और जो इस अभियान ने गति पकड़ी है. ऐसे में अगले साल तक उम्मीद है कि कांग्रेस पूरे भारतवर्ष के हर राज्य से पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी.
बरनाला के एक स्कूल में शॉर्ट सर्किट से मची अफरा-तफरी, बाल-बाल बची बच्चों की जान
भाजपा प्रदेश महामंत्री ने आगे कहा कि इन सब के बावजूद हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस नेता अभी भी बहुत बड़ी गलतफहमी में जी रहे हैं कि राज्य में सरकार बदलने जा रही है, लेकिन इस बार हिमाचल प्रदेश की जनता यह निर्णय कर चुकी है कि न राज बदलेगा न ताज बदलेगा बल्कि इस बार रिवाज बदलेगा.
आगे उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक परिस्थितियां बिल्कुल भिन्न हैं क्योंकि आज विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी हिमाचल प्रदेश से हैं. नड्डा जी राजनीतिक वंश से नहीं बल्कि एक सामान्य परिवार से अपने तप और तपस्या से निकले हुए पार्टी के एक कार्यकर्ता, संगठन के इस सर्वोच्च मुकाम पर कुशलतापूर्वक नेतृत्व कर रहे हैं. वहीं, दूसरा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ईमानदारी सुशासन भरा कार्यकाल और तीसरा मोदी कैबिनेट में अनुराग ठाकुर का शानदार मजबूत प्रतिनिधित्व है, इस प्रकार का यह त्रिदेव संयोग हिमाचल प्रदेश के विकास में गति देने की एक बहुत बड़ी ताकत ही नहीं बल्कि हर प्रदेशवासी के दिलों में रचा बसा एक आत्मविश्वास भी बन चुका है.
कपूर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग यह जानते हैं कि नवंबर में हिमाचल प्रदेश व गुजरात राज्य के एक साथ विधानसभा चुनाव निश्चित हैं और यह भी एक संयोग है कि सरकार के मुखिया और परिवार के मुखिया के दोनों राज्य हैं. जिस तरह सरकार के मुखिया के प्रति गुजरात की जनता का एक अटूट विश्वास पिछले लंबे समय से बना हुआ है. उसी प्रकार देव भूमि हिमाचल की जनता भी अपने परिवार के मुखिया जगत प्रकाश नड्डा को अपना पूर्ण आशीर्वाद देने के लिए पूरी तरह आतुर है.
Watch Live