Bilaspur News: दीपावली के पर्व को अपनों के बीच मनाने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा अपने गृहजिला बिलासपुर पहुंचे हैं. वहीं बिलासपुर पहुंचने पर नैनादेवी से विधायक रणधीर शर्मा, बिलासपुर विधायक त्रिलोक जमवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग, नगर परिषद बिलासपुर अध्यक्ष कमल गौतम व भाजपा जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान सहित पार्टी ननेताओं व परिजनों ने जगत प्रकाश नड्डा का फूलों से स्वागत किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर के डियारा सेक्टर स्थित अपने रिश्तेदार सुरेंद्र गुप्ता के आवास पर पहुंचे, जहां सुकृत गुप्ता ने अपने दादा जगत प्रकाश नड्डा को हाथों से बनाई दिवाली ग्रीटिंग कार्ड भेंट कर दिवाली की शुभकामना दी. 


इसके बाद जेपी नड्डा ने अपनी पोती को गोद में लेकर भेंट स्वरूप कुछ धनराशि नन्हे हाथों में थमाई. वहीं, जेपी नड्डा को अपने घर में देख गुप्ता परिवार काफी खुश नजर आए और सुकृत गुप्ता ने जेपी नड्डा द्वारा स्प्रेम ग्रीटिंग कार्ड लेने पर काफ़ी खुशी जताई हैं. 


Choti Diwali 2024: छोटी दीवाली या नरक चतुर्दशी पर मृत्यु के देवता यमराज के लिए जरूर जलाएं एक दीया!


आपको बता दें कि जेपी नड्डा अपने व्यस्तता भरे जीवन में कुछ पल निकालकर विजयादशमी व दीवाली पर्व पर अपने गृह जिला बिलासपुर आना और विजयपुर स्थित अपने आवास पर अपनों के साथ पर्व मनाना नहीं भूलते हैं. वहीं इसी के मद्देनजर जेपी नड्डा31 अक्टूबर को दिवाली के पर्व पर पूरा दिन अपने आवास पर रहकर दीप मिलन कार्यक्रम में अपनों को दिवाली की बधाई देंगे और रात्रि के समय अपने परिवार के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर विधि विधान से दीपावली का पर्व मनायेंगे.


रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर