Nurpur News: विधानसभा नूरपुर के जसूर में आज भाजपा पन्ना प्रमुखों द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य एजेंडा मुख्य रूप से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर था. सम्मेलन में भाजपा के सभी पन्ना प्रमुख बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी शामिल रहे, जिसमें स्थानीय विधायक लोकसभा प्रत्याशी व जिला अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया से बातचीत करते हुए लोकसभा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि जितना बढ़िया और व्यवस्थित कार्यक्रम किया गया है उसके लिए मैं सभी कार्यकताओं का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि जो लग्न तथा जोश कार्यकर्ताओं में देखा जा रहा है. उसको देखते हुए चुनाव के परिणाम का अंदाज आप स्वयं ही लगा सकते हैं. 


राजीव भारद्वाज ने कहा कि हमारी लोकसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार का दूसरा चरण लगभग पूरा हो चुका है. तथा 5 तारीख से तीसरा चरण शुरू किया जाएगा, जिसमें हम नुक्कड़ सभाएं करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयत्न रहेगा कि हम प्रत्येक गांव तक पहुंचे. 


धर्मशाला में चल रही कार्यकर्ताओं की नाराजगी को लेकर डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि भाजपा बहुत बड़ी पार्टी है तथा उसका दिल भी उतना ही बड़ा है,जो विधायक कांग्रेस को छोड़कर आए हैं.  वह प्रताड़ित तथा अपमानित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं. हमारे अंतिम निर्णय शीर्ष नेतृत्व तथा केंद्र नेतृत्व करता है तथा जो नाराज चल रहे हैं उन्हें मनाने का भी प्रयत्न किया जा रहा है. 


रिपोर्ट- भूषण शर्मा, नूरपुर