Mandi News: परिवार के इशारे पर कांग्रेस ने देश के 70 साल किए बर्बाद- डॉ. राजीव बिंदल
Mandi News: मंडी में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर बड़ा जुबानी हमला किया है. उन्होंने कहा एक परिवार के इशारे पर कांग्रेस ने देश के 70 साल बर्बाद कर दिए.
Mandi News: कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी को न समझ पाई है, ना ही कभी समझ पाएगी. कांग्रेस पार्टी एक परिवार के इशारे पर चलने वाली पार्टी है और इस परिवार को चलाने के लिए कांग्रेस ने देश के 70 साल बर्बाद कर दिए हैं. यह बात जिला मंडी के सुंदरनगर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कही.
राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तनख्वाह व पेंशन देना सुक्खू सरकार अपनी अचीवमेंट मान रही है. तनख्वाह देने पर भी मुख्यमंत्री खुशी जता रहे हैं तो इसको लेकर प्रदेश वासियों को चिंतन करने की जरूरत है.
Chhath Puja Special Train: छठ पूजा के लिए दिल्ली से चलायी जा रही 195 स्पेशल ट्रेन
इसके बाद डॉ. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में प्रदेश भाजपा संगठन पर्व सक्रिय सदस्यता एवं संगठनात्मक चुनाव बैठक का आयोजन जिला कार्यालय सुंदरनगर में किया गया, जिसमें भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहे.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा का संगठन पर्व पूरे देश और प्रदेश में चल रहा है. इस पर्व में तीन चरण है, जिसमें से प्रथम प्राथमिक सदस्यता अभियान जिसमें भाजपा ने प्रदेश भर में 14 लाख 41 हजार सदस्य ऑनलाइन और 1.50 लाख सदस्य मैनुअल बनाए गए है. भाजपा ने प्राथमिक सदस्यता में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने वाला लक्ष्य हासिल किया है. दूसरा चरण 5 नवंबर जबकि तीसरा चरण 11 से 30 नवंबर तक प्रदेश के सभी 8 हजार बूथों होगा.
उन्होंने कहा की भाजपा ने प्रदेश में नई ऊर्जा एवं रक्त का संचार किया है. नई ऊर्जा को साथ लेकर हम बूथों पर आदर्श बूथ समिति का गठन करेंगे जिसमें समाज के सभी पहलुओं का ध्यान रखा जाएगा.
रिपोर्ट- नितेश सैनी, मंडी