MC Shimla Election: भाजपा ने शिमला नगर निगम चुनाव के लिए 5 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी
नगर निगम शिमला चुनाव (MC Shimla Elections) को लेकर कांग्रेस-बीजेपी और आप समेत तमाम पार्टियों की तैयारियां जोरों पर है.
BJP 2nd Candidate List Shimla Nagar Nigam: नगर निगम शिमला चुनाव (MC Shimla Elections) को लेकर कांग्रेस-बीजेपी और आप समेत तमाम पार्टियों की तैयारियां जोरों पर है. जहां कांग्रेस 34 वार्डों में 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 5 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. बता दें, भाजपा ने पहली लिस्ट में 24 कैंडिडेट्स के नामों की डिटेल पहले ही शेयर कर चुकी है. ऐसे में अब सिर्फ 5 नामों की घोषणा करना बाकी है.
बीजेपी के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट (BJP Shimla MC Election 2nd Candidate List)
दूसरी सूची में वार्ड नंबर 10 टुटीकंडी से रितु गौतम को वहीं, राम बाजार से सुनंदा करोल, जाखू से राजन अग्रवाल, पंथाघाटी से कुसुम ठाकुर और कनलोग से बृज सूद को पार्टी के प्रत्याशी बनाया है.
ये हैं बीजेपी के प्रत्याशियों के नाम (BJP Shimla MC Election First List)
बीजेपी की ओर से रुल्दूभट्टा से सरोज ठाकुर, अनाडेल से सपना कश्यप, समरहिल से शैली ठाकुर, टूटू से मीनाक्षी गोयल, मज्याठ से निर्मला चौहान, बालूगंज से किरण बाबा, कच्चीघाटी से अलका कंवर, नाभा से हेमा कश्यप, फागली से कल्याण धीमान, कृष्णा नगर से बिट्टू कुमार पाना, लोअर बाजार से भारती सूट, बेनमोर से अनूप वैद्य, संजौली चौक से सत्या कौंडल, अपर ढली से कमलेश मेहता, लोअर ढली से सीमा विजन, शांति विहार से देवेंद्र शर्मा, भट्टाकुफर से सुशांत चौहान, शांति विहार से कमला ठाकुर, कसुम्पटी से रचना झीना वर्मा, विकासनगर से रमा कुमारी, छोटा शिमला से संजीव चौहान, कंगनाधार से रेणु चौहान, न्यू शिमला से निशा ठाकुर और खलीनी से पूर्णमल को प्रत्याशी बनाया गया है.
Watch Live