देवेंद्र वर्मा/नाहन: नगर परिषद नाहन की बिल्डिंग सब कमेटी ने आज चौगान मैदान का दौरा किया. इस दौरान चौगान मैदान के रख-रखाव और जीर्णोद्वार को लेकर कई फैसले लिए गए, जिसका एस्टीमेट बनाकर आगामी परिषद के जनरल हाउस में रखा जाएगा. मीडिया से बातचीत करते हुए नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि चौगान मैदान के रख रखाव को लेकर आज बिल्डिंग सब कमेटी ने चौगान मैदान का दौरा किया और यहां किए जाने वाले कार्यों की सूची बनाई गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यों को लेकर जल्द बनाया जाएगा एस्टीमेट  
उन्होंने बताया कि चौगान मैदान में किए जाने वाले आवश्यक कार्यों को लेकर स्थानीय लोगों और वरिष्ठ नागरिकों की ओर से भी कई सुझाव प्राप्त हुए हैं. इसके साथ ही बताया कि इन कार्यों को लेकर जल्द ही एस्टीमेट बनाया जाएगा और नगर परिषद के जनरल हाउस में रखा जाएगा ताकि इसके लिए बजट का प्रावधान किया जा सके.


जनता के लिए सुख और विपक्ष के लिए दुख की सरकार है सुक्खू सरकार: सुरेश कुमार


सब बिल्डिंग कमेटी ने चौगान मैदान में ये कार्य करवाने का लिया निर्णय
संजय तोमर ने बताया कि सब बिल्डिंग कमेटी ने चौगान मैदान बाउंड्री वॉल पर प्लास्टर करने और उस पर स्वच्छता से संबंधित पेंटिंग बनाने, स्टेडियम बनाने, बाबा बनवारी दास पवेलियन पर रंग रोगन करने और हाई मास्क लाइट के पॉल को पेंट करने आदि कार्यों को करवाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा हाई बीम लाइट को बास्केटबॉल कोर्ट के पास शिफ्ट करने पर भी विचार विमर्श किया है ताकि बास्केटबॉल और कबड्डी के मैच देर रात में भी आयोजित हो सकें.


चौगान मैदान में नशेड़ियों का अड्डा ना बने इसके लिए भी दिए गए निर्देश
इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि चौगान मैदान में नशेड़ियों का अड्डा ना बने, इसके लिए चौकीदार को समय-समय पर गश्त करने के भी आदेश जारी किए गए हैं. संजय तोमर ने बताया कि इसे लेकर वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिखा जाएगा.


WATCH LIVE TV