विजय भारद्वाज/बिलासपुर: कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन मार्ग पर स्थित बिलासपुर जिला के गरामोड़ के पास तीन वाहनों में आपस में जोरदार टक्कर हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, मनाली से चंडीगढ़ की तरफ जा रही पंजाब रोडवेज की बस गलत दिशा से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में पिकअप गाड़ी से जा टकराई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले ट्रक से टकराई बस और फिर पिकअप से हुई टक्कर
इस सड़क हादसे के दौरान पहले पंजाब रोडवेज बस ट्रक से टकराई और फिर पिकअप गाड़ी से जा टकराई, जिससे पिकअप में सवार दो लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए आनंदपुर साहिब अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गनीमत रही कि बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर नहीं हुई, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन पंजाब रोडवेज बस ड्राइवर की होशियारी और फुर्ती की वजह से तीनों वाहन साइड से ही टकराए और एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बच गया. 


Himachal की खूबसूरत वादियों में घूमने आए पर्यटकों को जिंदगीभर का गम दे गया ये सफर


ऐसे हुआ हादसा
वहीं पंजाब रोडवेज बस ड्राइवर का कहना है कि वह सावरियां लेकर मनाली से चंडीगढ़ की तरफ आ रहा था. इस दौरान अचानक गरामोड़ा के पास टोल प्लाजा के पास पहुंचते ही सामने से गलत दिशा से आ रहे ट्रक को बचाने के चलते बस एक तरफ से पिकअप और दूसरी तरफ से ट्रक से जा टकराई, जिससे पिकअप में बैठे दो लोग घायल हो गए. 


ट्रक के कारण हुआ हादसा
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह सड़क हादसा टोल बचाने के चक्कर में गलत दिशा से आ रहे ट्रक के कारण हुआ है. इसमें पूरी गलती ट्रक चालक की है जो टोल बचाने के लिए गलत दिशा से ही ट्रक लेकर आ गया और बसों में बैठी सवारियों की जान खतरे में पड़ गई. फिलहाल सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही में जुट गई हैं.


WATCH LIVE TV