Cabinet Decision: केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को बुधवार को खुशखबरी दी है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा  कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फसल साल 2022-23 के लिए धान का न्यूनतन समर्थन मूल्य यानी की एमएसपी (MSP) 100 रुपये बढ़ाकर 2, 040 रुपये प्रति क्विवंटल करने की मंजूरी दी है.  



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा बैठक में 17 फसलों और  14 खरीफ फसलों के एमएसपी को मंजूरी दी गई है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि साल 2014 से पहले एक-दो फसलों पर ही खरीद होती थी. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद से बाकी फसलों को भी इसमें जोड़ा गया है. जिससे किसानों की आय में भी बढ़ोत्तरी हुई है. 



उन्होंने कहा कि आज के इस बैठक में तिल के दाम में 523 रुपये की बढ़ोतरी होगी. इसके साथ मूंग पर प्रति क्विवंटल 480 रुपये की बढ़ोतरी होगी. मूंगफली पर 300 रुपये की बढ़ोतरी. सूरजमुखी पर 358 रुपये प्रति क्विवंटल बढ़ोतरी की गई है. 


Watch Live